'निधन से तीन हफ्ते पहले सुशांत मुझसे मिलना चाहता था':अनुराग कश्यप बोले- मैंने उससे मिलने से मना कर दिया था, अब मलाल होता है

2 महीने पहले

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कहा है कि उन्हें इस बात का काफी मलाल है कि उन्होंने अंतिम समय पर सुशांत सिंह राजपूत से संपर्क नहीं किया, जबकि सुशांत उनसे बात करना चाहते थे। अनुराग के मुताबिक, सुशांत अपने निधन के तीन सप्ताह पहले उनसे मिलना चाहते थे।

ये बात उन्हें सुशांत के किसी करीबी आदमी से पता चली थी, लेकिन अनुराग ने उनसे बात करने से मना कर दिया। अनुराग ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि उनके और सुशांत के बीच संबंध अच्छे नहीं थे क्योंकि सुशांत ने एक बार उनकी फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।

सुशांत ने अनुराग की फिल्म करने से किया था मना
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग कश्यप ने सुशांत से जुड़ी कुछ बातों से पर्दा उठाया है। उन्होंने कहा, 'मुझे पता चला था कि सुशांत अपने निधन के तीन हफ्ते पहले मुझसे मिलना और बात करना चाहते थे। ये बात मुझे उनके किसी करीब से पता चली थी, हालांकि मैं उनसे बात करना नहीं चाहता था मेरा और उनका पहले का एक्सपीरियंस अच्छा नहीं था।

अनुराग ने 2020 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत ने यशराज फिल्म्स की शुद्ध देशी रोमांस के लिए उनकी फिल्म मुक्काबाज करने से मना कर दी थी, इसलिए उनका और सुशांत के बीच रिश्ता सही नहीं रहा।'

मुक्काबाज में सुशांत को कास्ट करना चाहते थे अनुराग
अनुराग कश्यप अपनी फिल्म मुक्काबाज में सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करने वाले थे। उन्हें अपनी इस फिल्म के लिए किसी यूपी टाइप दिखने वाले एक्टर को लेना था। अनुराग को लगा कि सुशांत इस रोल के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं लेकिन सुशांत ने उस समय यशराज फिल्म्स के साथ काम करने की वजह से अनुराग को मना कर दिया।

बाद में इस फिल्म के लीड एक्टर के तौर पर गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम विनीत कुमार को लिया गया।

अनुराग को अभय देओल के बीच हुआ विवाद
कुछ दिन पहले अनुराग कश्यप और अभय देओल के बीच विवाद की खबरें आई थीं। दरअसल 2020 में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने अभय के बारे में कहा था कि वो आर्टिस्टिक फिल्में करना चाहते थे, लेकिन वो ये भी चाहते थे कि उन्हें मेन स्ट्रीम स्टार की तरह ट्रीट किया जाए। उन्हें लग्जरी और फायदे चाहिए थे, क्योंकि वो देओल फैमिली से आते हैं।

इसी के जवाब में अभय ने अनुराग को झूठा और टॉक्सिस आदमी करार दे दिया। अभय के मुताबिक, उन्होंने कभी भी शूटिंग के सेट पर लग्जरी चीजों की डिमांड नहीं की साथ ही अपने आप को कभी देओल फैमिली से होने का रूतबा नहीं छाड़ा। अभय का कहना है कि अनुराग ने उनसे इस बात के लिए माफी मांग ली है और उन्होंने भी अनुराग को माफ कर दिया है।

खबरें और भी हैं...