ऋतिक और सुजैन के बेटे रेहान ने मनाया 17वां बर्थडे:सुजैन खान ने पोस्ट शेयर कर विश किया, लिखा- तुम मेरी लाइफ की सबसे ब्राइट लाइट हो!

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का बेटा रेहान रोशन 17 साल के हो गए हैं। रेहान ने 28 मार्च को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर बेटे रेहान को पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया।

सुजैन ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज
इस वीडियो में सुजैन बेबी रेहान को गाल पर किस करते और उन्हें गले लगाते नजर आ रही हैं। इसके अलावा सुजैन ने अपने छोटे बेटे हृदान रोशन के साथ भी कुछ फोटो शेयर कीं।

हैप्पी बर्थडे रे- सुजैन खान
सुजैन खान ने पुरानी फोटो और वीडियो के साथ पोस्ट शेयर किया और लिखा- मेरी लाइफ की सबसे ब्राइट लाइट रे को हैप्पी बर्थडे! मुझे पता है कि ईश्वर मुझसे बहुत प्यार करते हैं क्योंकि उन्होंने मुझे बेटे के तौर पर तुम्हें दिया। मुझे तुम पर बहुत गर्व है। #17इयर्सस्ट्रोंग #रेमाईहार्ट

पोस्ट पर सेलिब्रिटीज ने दी बधाई
प्रिटी जिंटा ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- हैप्पी बर्थडे माई डार्लिंग! अभिषेक बच्चन ने भी इस पोस्ट पर रेड हार्ट पोस्ट किया। वहीं, सुजैन के भाई जायद खान ने लिखा- हैप्पी हैप्पी बर्थडे माई डार्लिंग बिग बॉय रेहान! तुम 17 साल के हो गए। हम सभी को तुम पर बहुत गर्व है रॉकस्टार! इसके अलावा करिश्मा कपूर ने लिखा- अपना दिन एंजॉय करो! हैप्पी बर्थडे बिग बॉय!

रेहान रोशन ऋतिक और सुजैन के बड़े बेटे हैं। दोनों ने साल 2000 में बेंगलुरु में शादी की थी। सुजैन ने 2006 में रेहान को जन्म दिया। छोटे बेटे हृदान का जन्म 2008 में हुआ। 2013 में सुजैन और ऋतिक रोशन अलग हो गए थे। फिलहाल, ऋतिक एक्टर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...