तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालव राजदा ने 14 साल बाद टीवी शो को अलविदा कह दिया है। इस बीच अब खबरें आ रही हैं कि मालव नए कॉमेडी शो के साथ छोटे पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए मालव ने अपने नए शो प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार की अनाउंसमेंट की। यह धारावाहिक दंगल-2 चैनल पर दिखाया जाएगा, वो इस शो में बतौर डायरेक्टर काम करने वाले हैं। बता दें कि शो में दीया, टोनी सिंह और संदीप आनंद लीड रोल में नजर आएंगे।
नई शुरुआत के लिए मालव हैं एक्साइटेड
नए शो के बारे में बात करते हुए ईटाइम्स के कहा- खुद को एक बार फिर खोजना बहुत जरूरी होता है। मैं TMKOC के साथ सालों से जुड़ा था और महसूस करता था कि मैं रचनात्मक रूप से कुछ नया नहीं कर पा रहा था। मुझे नए सिरे से शुरुआत करनी थी, ताकि मैं अपनी क्रिएटिविटी पर काम कर सकूं। इस टीवी शो के साथ मैं नई जर्नी शुरू करते के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा।’
इस बात से सहमत नहीं हूं कि इंडियन कॉमेडी शो की क्वालिटी गिर रही- मालव
बातचीत के दौरान मालव ने आगे कहा- मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि इंडियन टेलीविजन पर कॉमेडी शो की क्वालिटी गिर रही है। मौजूदा कॉमेडी शो में अब अलग-अलग चीजें ट्राई करना बेहद जरूरी है। साथ ही अब हमें आजमाए और परखे हुए फॉर्मूले पर काम नहीं करना चाहिए। मैंने टीवी और ओटीटी पर कॉमेडी से जुड़ा अच्छा काम देखा है। गुल्लक, वागले की दुनिया और पुष्पा इम्पॉसिबल जैसे शो अच्छी कॉमेडी का उदाहरण हैं। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि कॉमेडी शोज उतने अच्छे नहीं होते, जितने दो दशक पहले होते थे। लोगों को हंसाना आसान नहीं है और टीवी राइटर और क्रिएटिव टीम अच्छा काम कर रहे हैं। मैं अब नई चीजें करके खुश हूं।'
7 महीने में 3 बड़े चेहरों ने शो को अलविदा कहा
कुछ दिनों पहले मालव ने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था। उनका ये फैसला कई एक्टर्स के शो छोड़ने के बाद सामने आया। इतने दिन से तारक मेहता शो की फैमिली का हिस्सा होने के बाद उन्हें ऐसा लगने लगा था कि वो अपने कम्फर्ट जोन में आ गए हैं और क्रिएटिव नहीं सोच पा रहे थे। हालांकि, लोगों का कहना था कि मालव ने शो प्रोडक्शन हाउस से कुछ मतभेद के वजह से शो छोड़ा पर मालव ने इसकी सही वजह कुछ और बताई थी। बता दें कि पिछले 7 महीने में 3 बड़े चेहरों ने शो को अलविदा कह दिया है, जिसमें शैलेष लोढ़ा और राज अनादकत जैसे लीड रोल्स का नाम शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.