पठान न सिर्फ बॉक्स ऑफिस के लिए गुड न्यूज लेकर आया है बल्कि सलमान खान के फैन्स के लिए भी यह खास तोहफे के साथ आया है। एक तरफ आज पठान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं दूसरी ओर 'किसी का भाई किसी की जान' का भी टीजर रिलीज हो चुका है। इस तरह सिनेमाघरों में शाहरुख खान और भाईजान की जबरदस्त गूंज सुनाई दी। इस टीजर को अभी तक ऑफिशियली सिर्फ थिएटर्स में ही रिलीज किया गया है, सोशल मीडिया पर आने में अभी वक्त है लेकिन 'पठान' देखने पहुंचे फैंस अपनी एक्साइटमेंट नहीं रोक पाए और थिएटर से ही इस टीजर को शेयर कर दिया है, जिसमें सलमान खान का धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा है। एक्शन के अलावा वो पूजा हेगड़े संग रोमांस करते भी नजर आए। फिल्म के टीजर में शहनाज गिल साउथ इंडियन लुक में नजर आईं। शहनाज के साथ-साथ टीजर में जस्सी गिल, राघव जुयाल और पलक तिवारी भी नजर आए। फैंस टीजर को देखकर अभी से ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म ईद 2023 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.