हुमा कुरैशी के साथ फ्लर्ट करते दिखे कपिल शर्मा:एक्ट्रेस ने कहा- ये 2 बच्चों के पिता हैं, कॉमेडियन बोले- उन्हें थोड़ी पता है बाप शादीशुदा है

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कपिल शर्मा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉमेडी के लिए ही नहीं जानी जाती, बल्कि उनका फ्लर्टिंग नेचर भी खूब चर्चा में रहता है। इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो पर गैंग्स ऑफ वासेपुर की टीम पहुंची, जिसका एक वीडियो सामने आया है। प्रोमो में हुमा कुरैशी के अलावा मनोज बाजपेयी, अनुराग कश्यप और पीयूष मिश्रा नजर आ रहे हैं। जहां कपिल हुमा के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आए। शो में कपिल ने उन्हें 'बेबी' कहकर फ्लर्टिंग चालू कर दी। हुमा कॉमेडिन से कहती हैं, आप अच्छे लग रहे हैं। जिसके बाद कपिल कहते हैं, 'मुझे पता है बेबी तुम्हारे दिल में कुछ और है।' कपिल की बात सुनकर हुमा शर्माते हुए कहती हैं, 'ये दो बच्चों का पिता हैं। एक्ट्रेस की बातें सुनने के बाद कपिल जवाब में बोलते हैं, 'उन्हें थोड़ी पता है की उनका बाप शादीशुदा है'। दोनों की मजेदार बातचीत सुनकर सब जोर जोर से हंसने लगते हैं । शो का प्रोमो से पता चल रहा हैं की ये एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। देखें वीडियो...

खबरें और भी हैं...