• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ संग किया डांस, The Best Dance Moves Were Shown On The Song Main Khiladi Tu Anari, Fans Said – Bade Miyan Chote Miyan Aa Rahi Hai

अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ संग किया डांस:मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाने पर दिखाए बेहतरीन डांस मूव्स, फैंस बोले- बड़े मियां छोटे मियां आ तो रही है

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सेल्फी' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म 'सेल्फी' का गाना 'मैं खिलाड़ी' रिलीज हो गया है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर रील भी बना रहे हैं। इसी बीच अब अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ सेल्फी फिल्म के गाने 'मैं खिलाड़ी' पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं।

अब सोशल मीडिया पर फैंस इनकी जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या बात है अक्षय सर इस उम्र में भी क्या डांस किया आपने'। तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'वाह बड़े मियां छोटे मियां'। बता दें, दो सबसे बड़े एक्शन हीरो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द ही एक साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं।

'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का रीमेक है ये गाना
अक्षय कुमार की मूवी 'सेल्फी' का गाना 'मैं खिलाड़ी' साल 1994 में आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का रीमेक है। खास बात ये है कि 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में भी अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था। इस मूवी में उनके साथ एक्टर सैफ अली खान नजर आए थे। ये फिल्म काफी हिट रही थी।

24 फरवरी को रिलीज होगी सेल्फी

बता दें कि राज मेहता के निर्देशन में बनी 'सेल्फी' फिल्म कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें इमरान हाशमी और अक्षय कुमार हैं। फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी रिलीज को रिलीज हुआ था। और फिल्म 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

खबरें और भी हैं...