पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
क्रिटिक रेटिंग | 3.5 /5 |
स्टार कास्ट | अभिषेक बच्चन, निकिता दत्ता, सौरभ शुक्ला, इलियाना डिक्रूज और सोहम शाह |
डायरेक्टर | कीकू गुलाटी |
प्रोड्यूसर | अजय देवगन, आनंद पंडित |
म्यूजिक | संदीप शिरोडकर, गौरव दासगुप्ता, विली फ्रेंजी, मेहुल व्यास |
जॉनर | क्राइम ड्रामा |
अवधि | 154 मिनट |
हर्षद मेहता प्रकरण से इंस्पायर्ड ‘द बिग बुल’ मिडिल क्लास के उस वर्ग के छलांग लेने की कहानी है, जो सिर्फ नाइन टू फाइव जॉब में यकीन नहीं रखता। यह उस तबके की गाथा है, जो उद्यमी बनना चाहता है। किसी की चाकरी करने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहता है। हर्षद मेहता ने यह सब तीस साल पहले करने की कोशिश की थी। आज बेरोजगारी के दौर से घिरे युवाओं से भी सिस्टम जॉब देने वाला बनने की अपील कर रहा है। इसके किरदार एक और चीज की ओर इशारा करते हैं। वह यह कि सबसे बड़ी ताकत पैसा या पावर नहीं है। शक्ति का केंद्र तो सूचना में समाहित है। जिसके पास अर्थ या राजनीतिक जगत की अंदरूनी खबरें हैं, वह सर्वशक्तिमान है। फिल्म तत्कालीन सरकार को भी कटघरे में लाती है।
‘द बिग बुल’ 90 के दशक में सेट है। तब इंडिया की आर्थिक चाल एक बड़ी करवट ले रही थी। उसी दौर में चॉल में रहने वाला नायक हेमंत शाह (अभिषेक बच्चन) तत्कालीन बैंकिंग सिस्टम के लूपहोल का फायदा उठा कर कैसे शेयर मार्केट का शहंशाह बन जाता है, फिल्म उस बारे में है। अभिषेक बच्चन की किरदारों पर पकड़ है। वह हम ‘गुरू’ में देख चुके हैं। यहां हेमंत शाह की सोच, फैसलों, बेचैनी, महत्वाकांक्षाओं को उन्होंने सधे हुए अंदाज में पेश किया है। ‘गुरू’ में गुरूकांत देसाई को उन्होंने आक्रामक और कुछ हद तक लाउड रखा था। लेकिन हेमंत शाह को उन्होंने ऊपरी तौर पर शांत और संयत रखा है। हेमंत के भाई विरेन बने सोहम शाह ने भी किरदार के हाव भाव में एक ग्रैविटी रखी है। उस किरदार का सुर उन्होंने पकड़ा है। हेमंत के विरोधी मन्नू भाई की भूमिका में सौरभ शुक्ला हैं। सौरभ यहां ‘जॉली एलएलबी’ के जज त्रिपाठी जैसा असर पैदा नहीं कर सके। यहां उनका किरदार डाउनप्ले किया हुआ लगता है।
पत्रकार मीरा राव बनीं इलियाना डिक्रूज, हेमंत की पत्नी के रोल में निकिता दत्ता और बाकी सहकलाकार गहरा असर छोड़ने में नाकाम रहें हैं। वह इसलिए कि उनके किरदार जिन राज्यों से ताल्लुक रखते हैं, वहां का लहजा, बॉडी लैंग्वेज यहां नहीं रखा गया। यह शायद मेकर्स ने इसलिए नहीं रखा होगा , क्योंकि उन्हें फिल्म पैन इंडिया ऑडिएंस को केटर करनी थी। गाने सिचुएशन के हिसाब से डिसेंट हैं। कैरी मिनाटी का ‘द बिग बुल’ ठीक-ठाक है। कुंवर जुनेजा का लिखा ‘इश्क नमाजा’ कर्णप्रिय है। फिल्म में 90 के दशक का परिवेश प्रोडक्शन वैल्यू में नजर आता है।
डायरेक्टर कूकी गुलाटी ने इसकी कहानी और पटकथा अर्जुन धवन के साथ मिलकर लिखी है। डायलॉग की कमान रितेश शाह के जिम्मे है। कूकी, अर्जुन और रितेश ने मिलकर एक इनहेरेंट सवाल भी रखने की कोशिश की है। वह यह कि सिस्टम मिडिल क्लास को शॉर्ट कट तरीके से अमीर बनने की चाबी नहीं थमाना चाहता, जबकि पॉलिटिशन और घाघ कारोबारी घराने बरसों से उसी तरीके से करोड़ों अपने जेब के अंदर कर रहे हैं। कूकी, अर्जुन, रितेश तीनों पूछते हैं कि अगर मिडिल क्लास वह शॉर्ट कट अपनाना चाहे और उसमें सफल हो तो क्या यह गुनाह है? ऐसे लूपहोल्स ही क्यों हैं, जहां बुलबुला भी इकॉनोमिक पावर होने का अहसास देने लगता है? ‘द बिग बुल’ एक संजीदा प्रयास है कि सिस्टम और समाज अपने अंदर झांके और ऐसे सवालों के जवाब ढूंढे।
Sponsored By
पॉजिटिव- कहीं इन्वेस्टमेंट करने के लिए समय उत्तम है, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन अवश्य लें। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी द्वारा शुभ ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.