कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म धमाका में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिकने वाली सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक धमाका के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने 135 करोड़ रुपए में खरीदे हैं जिसके साथ ही न्यू जनरेशन एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ने लक्ष्मी और कूली नं वन को भी पीछे कर दिया है। धमाका से पहले आइए जानते हैं अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिकने वाली सबसे महंगी फिल्में कौन सी हैं-
लक्ष्मी- 125 करोड़ रुपए
कास्ट- अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, शरद केलकर
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
साल 2020 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई फिल्म लक्ष्मी साउथ फिल्म कंचना की हिंदी रीमेक फिल्म थी। फिल्म धमाका से पहले अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली फिल्म थी। रिलीज के बाद फिल्म ने व्यूवरशिप के कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया- 110 करोड़ रुपए
कास्ट- अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर, एमी विर्क
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
साल 2021 में रिलीज होने के लिए तैयार फिल्म भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया इस साल की दूसरी सबसे महंगी डिजिटल फिल्म होने वाली है। फिल्म के राइट डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने करीब 110 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है।
कूली नं 1- 90 करोड़ रुपए
कास्ट- वरुण धवन, सारा अली खान, शिखा तलसानिया, राजपाल यादव, परेश रावल, जावेद जाफरी
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम
25 दिसम्बर 2020 में अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई फिल्म कूली नं 1 के डिजिटल राइट्स 90 करोड़ रुपए में खरीदे गए थे। ये फिल्म 1995 की फिल्म कूली नं 1 की रीमेक थी जिसमें वरुण धवन और सारा अली खान लीड रोल में थे। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था।
सड़क 2- 70 करोड़ रुपए
कास्ट- संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
28 अक्टूबर 2020 में रिलीज हुई फिल्म सड़क 2 के डिजिटल राइट्स 70 करोड़ में खरीदे गए थे। फिल्म को सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म के चलते दर्शकों का खूब आक्रोश झेलना पड़ा था। इस फिल्म का ट्रेलर भी दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा अनलाइक किया गया यूट्यूब वीडियो है।
गुलाबो-सिताबो- 65 करोड़ रुपए
कास्ट- अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम
साल 2020 में डिजिटली रिलीज हुई फिल्म गुलाबो- सिताबो पहली फिल्म थी जो सिनेमाघर बंद होने के बाद सीधे ओटीटी पर रिलीज की गई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की जोड़ी देखने मिली थी जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.