कांस में हुई अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी की स्क्रीनिंग:फिल्म को मिला 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, अनुराग बोले- मेरे लिए ये लाइफटाइम अचीवमेंट

7 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी को कांस फिल्म फेस्टिवल में 7 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला। फ्रांस के लोकल टाइम के अनुसार द ग्रैंड लुमियर थिएटर में रात के 12:15 बजे मिडनाइट स्क्रीनिंग कैटेगरी में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद 7 मिनट तक दर्शकों ने खड़े होकर फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

अनुराग कश्यप के साथ सनी लियॉन और राहुल भट्ट
अनुराग कश्यप के साथ सनी लियॉन और राहुल भट्ट

इस दौरान अनुराग कश्यप के दोस्त विक्रमादित्य मोटवाने भी मौजूद थे। वहीं, फिल्म फेस्टिवल में एक्टर राहुल भट्ट, सनी लियॉन, शरीक पटेल, रंजन सिंह, कबीर आहूजा, भूमिका तिवारी, नीरज जोशी, आशिमा अवस्थी भी अनुराग कश्यप के साथ नजर आए।

ये मेरे लिए लाइफटाइम अचीवमेंट है: अनुराग
फिल्म कि कहानी एक ऐसे पुलिस ऑफिसर पर बेस्ड है जिसे नींद नहीं आने की बीमारी है और वो अलग-अलग देशों के बीच खुद की तलाश में है। मीडिया से अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के बारे में बात करते हुए अनुराग ने कहा- कांस जैसे फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म को दुनिया के सामने ला पाना बहुत ही खास बात है। द द ग्रैंड लुमियर थिएटर में अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग देखना मेरे लिए लाइफटाइम अचीवमेंट है।

कैनेडी मेरे लिए बहुत स्पेशल फिल्म है: अनुराग
अनुराग ने आगे कहा- कैनेडी मेरे लिए बहुत स्पेशल फिल्म है। मैं इस फिल्म के साथ एक पर्सनल जुड़ाव महसूस करता हूं। मैंने इस फिल्म को बनाने में अपना पूरा दिल और जान लगाई है। ऑडियंस ने फिल्म को 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन दिया है। इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।

हमारी टीम ने यहां तक पहुंचने के लिए खूब मेहनत की: राहुल
वहीं, एक्टर राहुल भट्ट ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर कहा कि कैनेडी को उनकी मेहनत के लिए प्यार मिला है। फिल्म आपको स्क्रीन से पूरे टाइम चिपकाए रखती है। मैं सबके प्रति शुक्रगुजार हूं, खासकर अनुराग के प्रति जिन्होंने इतनी मेहनत की, हमारी पूरे ने काफी मेहनत की है और हम आज कांस के कॉवेटेड रेड कार्पेट तक पहुंच गए हैं। फिल्म को आशीष नरूला और आमिर अजीज ने म्यूजिक दिया है।