पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म इंदु की जवानी लेकर आ रही हैं। फिल्म में इंदु गुप्ता बनीं कियारा गाजियाबाद की एक मस्तमौला लड़की के किरदार में हैं। अब उनके किरदार की झलक देते हुए मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'हसीना पागल दीवानी' रिलीज कर दिया है। ये गाना मीका सिंह के 22 साल पुराने ब्लॉकबस्टर गाने 'सावन में लग गई आग' का रीमिक्स है जिसमें कियारा का धमाकेदार डांस नजर आ रहा है।
गाना रिलीज होने की जानकारी खुद कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये है इंदु, हसीना पागल दीवानी। इंदु की जवानी। गाना रिलीज हो चुका है'। गाने के वीडियो में नीले रंग का लहंगा पहनी इंदु उर्फ कियारा के खूबसूरत और बोल्ड डांस मूव्स देखने मिल रहे हैं। एक्ट्रेस के साथ गाने में आदित्य सील भी नजर आ रहे हैं जो फिल्म में लीड किरदार में हैं।
View this post on InstagramA post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on Sep 15, 2020 at 11:31pm PDT
रीमिक्स गाना देखकर भड़के सोशल मीडिया यूजर
बॉलीवुड में लगातार पुराने गानों को रीमिक्स करके परोसा जा रहा है। मसक्कली 2.0 के विवादों में आने के बाद से ही हर कोई रीमिक्स गानों पर नाराजगी जाहिर कर रहा है। इंदु की जवानी फिल्म के गाने का टाइटल भले ही हसीना पागल दीवानी हो लेकिन इसकी पूरी लिरिक्स मीका के पुराने गाने की है। इसपर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'इस गाने का नाम हसीना पागल दीवानी क्यों रखा, सावन में लग गई आग 2.0 क्यों नहीं'। आगे लिखा, 'पहले गाने सिर्फ रीक्रिएट, रीमिक्स और 2.0 हो रहे थे अब सिर्फ नाम बदला जा रहा है'।
ABHI TAK SONGS REMIX RECREATE OR 2.0 HO RAHE THE.. Ab Simply #RENAME honge 🔥#IndooKiJawani #HasinaPagalDeewani #SaawanMeLagGayiAag
— Prateek (@PRDMovieReviews) September 16, 2020
वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, 'तो इंदु की जवानी का प्रमोशन शुरू हो चुका है एक आइकॉनिक गाने के भयानक रीक्रिएशन से'।
So #IndooKiJawani promotions starts with a terrible recreation of an iconic song Saawan mein.. #HasinaPagalDeewani ..
— Sumit kadel (@SumitkadeI) September 16, 2020
इस गाने को मीका सिंह और अनीस कौर ने आवाज दी है। लिरिक्स का क्रेडिट शब्बीर अहमद को दिया गया है हालांकि 22 साल पहले खुद मीका ने गाना लिखा था। कियारा आडवाणी, आदित्य सील और मल्लिका दुआ स्टारर फिल्म इंदु की जवानी को 5 जून को रिलीज किया जाना था लेकिन महामारी के चलते इसे पोस्टपोन किया गया है। फिलहाल रिलीज से जुड़ी कोई जानकारी मेकर्स की तरफ से सामने नहीं आई है।
पॉजिटिव- कुछ रचनात्मक तथा सामाजिक कार्यों में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा। मीडिया तथा संपर्क सूत्रों संबंधी गतिविधियों में अपना विशेष ध्यान केंद्रित रखें, आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती हैं। अनुभव...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.