कपिल का शो नहीं छोड़ रहे सिद्धार्थ सागर:वीडियो शेयर कर बोले- किसी की भी अफवाह को ना सुनें, मुझे शो में मजा आ रहा है

2 महीने पहले

द कपिल शर्मा शो को लेकर चर्चा हो रही है। हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि पर्दे पर सेल्फी मौसी, उस्ताद और सागर पगलेटू जैसे किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ सागर ने शो छोड़ दिया है। बताया जा रहा था कि उन्होंने ये फैसला फीस ना बढ़ाए जाने की वजह से लिया था। हालांकि, अब इस मामले पर सिद्धार्थ सागर का रिएक्शन सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने इन खबरों को गलत बताया और फैंस को ऐसी खबरों पर भरोसा न करने की सलाह दी।

सिद्धार्थ ने शेयर किया वीडियो
गुरुवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने अपना जवाब दिया। शेयर किए गए वीडियो में सिद्धार्थ कार ड्राइव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मैं आप सभी को एक न्यूज देने के लिए आया हूं। दरअसल एक खबर फैल रही है कि मैंने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया है।,ऐसा बिल्कुल नहीं है। मुझे भी नहीं पता कि ये खबर कहां से फैली है। मेरी मीडिया से रिक्वेस्ट है कि ऐसी खबरों को बढ़ावा न दें।'

हम सभी मिलकर आपको यू ही एंटरटेन करते रहेंगे- सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने आगे कहा- मैं SK टीवी में काम कर रहा हूं। मेरी सभी टीम मेंबर से बात हुई है, ऐसा कुछ भी नहीं है। सभी से रिक्वेस्ट है कि इस तरह की खबरें प्लीज बिल्कुल ना फैलाएं। मैं बहुत मजे से ये शो कर रहा हूं और मुझे आप सभी को एंटरटेन करने में मजा रहा है। मेकर्स से मेरे रिश्ते अच्छे हैं, हम सभी मिलकर आपको यू ही एंटरटेन करते रहेंगे।'

कृष्णा अभिषेक ने दिया शो में वापसी का हिंट
कुछ समय पहले कृष्णा अभिषेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये खुलासा किया था कि वो और कपिल दोबारा साथ आने का प्लान कर रहे हैं। कृष्णा ने कहा कि उनके और कपिल के बीच कोई मतभेद नहीं है। दोनों लंबे समय से एक साथ काम करने के बारे में सोच रहे हैं। माना जा है कि द कपिल शर्मा शो के अगले सीजन में कृष्णा की वापसी हो सकती है।

ये सेलेब्स छोड़ चुके हैं द कपिल शर्मा शो
पिछले समय में कई सेलेब्स द कपिल शर्मा शो को अलविदा कह चुके हैं। इनमें कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह,चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर, अली असगर और उपासना सिंह जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...