अक्षय कुमार स्कॉटलैंड में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार फिल्म के सेट पर घायल हो गए। हालांकि, अक्षय को ज्यादा चोट नहीं आई और उन्होंने ब्रेक लेने के बाद वापस सेट पर लौट आए। अक्षय कुमार को घुटने पर चोट आई है। फिलहाल, अक्षय नी ब्रेस लगा रहे हैं।
फैंस बोले- गेट वेल सून अक्की
इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ‘गेट वेल सून अक्की’ लिखकर अक्षय के जल्दी ठीक हो जाने और रिकवर करने की विश लिख रहे हैं।
फिलहाल टीम ने अक्षय कुमार के एक्शन सीक्वेंस को पोस्टपोन कर दिया है। लेकिन, स्कॉटलैंड में शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने के लिए क्लोज-अप और बाकी सीक्वेंस फिल्माए जा रहे हैं।
पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं अक्षय और टाइगर श्रॉफ
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी। अली अब्बास जफर फिल्म के डायरेक्टर हैं। वहीं, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं।
दोनों ही एक्टर्स अपने शानदार एक्शन सीन के लिए जाने जाते हैं। इस वजह से इस फिल्म में भी हाई ऑक्टेन एक्शन सीन होने की उम्मीद है।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
आखिरी बार अक्षय कुमार फिल्म ‘सेल्फी’ में नजर आए थे। ये फिल्म मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का रीमेक थी। इस फिल्म में इमरान हाश्मी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी ने भी काम किया था। इस साल अक्षय ‘ओएमजी 2’, ‘वीर दौडले सात’, ‘कैप्सूल गिल’, ‘हेरा फेरी 3’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.