एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने दमदार एक्शन और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। हालांकि हाल ही में एक्शन सीन शूट करने के दौरान एक्टर ने अपना पैर तुड़वा लिया है। एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है, वॉश बेसिन तोड़ने के चक्कर में उनके साथ हादसा हुआ है। दरअसल टाइगर के अपने इंस्टग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्टर एक्शन सीन शूट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर विलेन से फाइट कर रहे होते हैं, अचानक वो वॉश बेसिन तोड़ने की कोशिश करते हैं, जिस कारण उनका पैर भी टूट जाता है। वीडियो शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा- कंक्रीट का वॉश बेसिन तोड़ते समय मेरा पैर टूट गया। मुझे लगा मैं कर दूंगा और मैं अपने आपको ज्यादा मजबूत समझ रहा था। हालांकि मैं यह जरूर कहना चाहुंगा कि मैंने भी वॉश बेसिन तोड़ दी।
टाइगर का यह वीडियो पुराना मालूम होता है। क्योंकि उनके इस पोस्ट पर साबिर खान ने लिखा- 'इस दिन हमने लगातार 24 घंटे शूट किया था। बहुत जबरदस्त है'। एक्टर के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर जल्द ही गणपत और बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाले हैं। देखें वीडियो-
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.