• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Tina Dutta Mother Reaction On Sumbul Fathers Statement ,On Abusing The Daughter On National TV, She Heard A Lot Of Falsehood, Shared The Video And Asked Who Gave You The Right?

सुंबुल के पिता पर भड़कीं टीना दत्ता की मां:नेशनल टीवी पर बेटी को गाली देने पर सुनाई खरी खोटी, वीडियो शेयर कर पूछा- किसने हक दिया आपको

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 के बीते ऐपिसोड में सुंबुल तौकीर खान के पिता तौकीर हसन ने बीमारी का नाम लेकर कन्फेशन रूम में सुंबुल से फोन पर बात की थी और शालीन व टीना दत्ता को औकात दिखाने की बात कही थी। साथ ही, सुंबुल के पिता ने टीना दत्ता को गाली भी दे दी थी। नेशनल टीवी पर उनकी ये स्टेटमेंट सुनकर लोग काफी नाराज हैं। अब टीना दत्ता की मां ने सुंबुल के पिता के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है।

सुंबुल के पिता को दिया जवाब
टीना दत्ता इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं। उन्हीं के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी मां ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बोलती हैं कि, 'नमस्ते, मैं हूं टीना दत्ता की मां, मुझे वो मौका नहीं मिला है जो दूसरे कंटेस्टेंट्स के पेरेंट्स को मिला है। इसीलिए मैं आपसे आज बात करना चाहती हूं मेरी बेटी को नेशनल टीवी पर गाली देना, उसके पिता बोल रहे हैं कि मुंह पर लात मारो, ये कौन से शब्द है, उन्हें किसने हक दिया ये सब बोलने के लिए लिए।आप होते कौन हो मेरी बेटी को गाली देने वाले, अगर आपकी बेटी गलत जा रही है तो इसका मतलब ये नहीं कि, आप मेरी बेटी को गालियां देंगे। क्या यही है मां-बाप का फर्ज'। टीना की मां ने आगे रोते हुए कहा, 'आप ही सोचिए, कितना बुरा लग रहा होगा एक मां को, जिसकी बेटी के बारे में नेशनल टीवी पर इतना गलत और गंदा शब्द बोला गया है।

शालीन के पिता ने भी सुनाई खरी-खोटी
सुंबुल के पिता की स्टेटमेंट सुनकर शालीन के पिता ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि क्या नेशनल टेलीविजन पर लोग इस तरह से बोलते हैं? दूसरे कंटेस्टेंट के खिलाफ गलत टिप्पणी करना बेहद घाटिया और चौंकाने वाला है। सुंबुल एक एडल्ट हैं। या तो आपको उन्हें शो पर भेजना नहीं चाहिए था यदि भेजा है तो किसी बाहरी सलाह की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...