‘बिग बॉस 16’ में अपनी क्यूटनेस से पूरे देश का दिल जीतने वाले अब्दू रोजिक भले ही अब शो का हिस्सा न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव हैं। घर के बाहर भी उन्हें फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन इस बार अब्दू ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है कि जिसे देखकर लोग उनसे नाराजगी जता रहे हैं।
ट्रोल हुए अब्दू रोजिक
दरअसल, अब्दू रोजिक ने हाल ही में आपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बाथटब में बैठकर अपने कपड़े धोते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अब्दू अपना गाना ‘प्यार’ भी गा रहे हैं। यूं तो अब्दू अपने हर वीडियो से प्यार बटोरते हैं, लेकिन इस बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब्दू ने बाथटब में टैप खुला छोड़ दिया है, जिसकी वजह से पानी काफी बर्बाद हो रहा है। जिसकी वजह से यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई पानी कम बहाओ।' दूसरे कमेंट में लिखा है, 'अब्दू प्लीज पानी बर्बाद मत करो।' वहीं एक और ने कमेंट में लिखा है, 'अब्दू ब्रो यू आर रॉक लेकिन प्लीज पानी बचाओ'। ऐसे ही तमाम यूजर्स ने रिएक्शन दिया है।
कौन हैं अब्दू रोजिक
19 साल के अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। उन्हें भारत में पहचान तो सोशल मीडिया से मिल चुकी थी, लेकिन उन्हें इतनी शौहरत 'बिग बॉस 16' में कंटेस्टेंट बनने के बाद मिली। सलमान के शो ने उन्हें भारतीय फैन्स के दिलों में बसा दिया। आपको बता दें कि दुबई में अब्दू एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के तौर पर फेसम हैं। खबरों की मानें तो वह जल्द ही 'बिग ब्रदर्स यूके' का हिस्सा बन सकते हैं। वह जल्द ही सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.