छम्मा-छम्मा गाने में उर्मिला ने पहने 15 किलो के गहने:रामगोपाल वर्मा ने इनके नाम पर बनवाया था ऑफिस का कमरा, बदनामी के बाद डायरेक्टर्स ने किया था बायकॉट

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर आज 49 साल की हो चुकी हैं। महज 6 साल की उम्र से फिल्मों से जुड़ीं उर्मिला ने इंडस्ट्री को अपनी जिंदगी के 4 दशक दिए और रंगीला, खूबसूरत, जानम समझा करो, जुदाई, सत्या जैसी बड़ी हिट फिल्में दीं। 90 के दशक में उर्मिला टॉप एक्ट्रेस रहीं, लेकिन एक मोहब्बत उनकी बर्बादी का कारण बनी। फिल्में मिलना बंद हो गईं और करियर पटरी पर आ गया। वापसी की कोशिश की जरूर, लेकिन असफल रहीं।

आज उर्मिला के जन्मदिन के खास मौके पर एक नजर उनके करियर, सफलता और उस बड़ी भूल पर-

उर्मिला मातोंडकर का जन्म 4 फरवरी 1974 को मुंबई के महाराष्ट्रियन परिवार में हुआ था। महज 3 साल की उम्र में उर्मिला बी.आर.चोपड़ा की फिल्म कर्म (1977) में नजर आई थीं। इसके बाद इन्हें श्रीराम लागू की फिल्म जाकूल मिली, जो 1980 में रिलीज हुई। उस समय उर्मिला महज 6 साल की थीं। इसी साल उनकी एक और फिल्म कलयुग रिलीज हुई। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उर्मिला ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिनमें 1983 की फिल्म मासूम भी शामिल है। करीब आधा दर्जन फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट रहने के बाद उर्मिला ने फिल्मों से दूरी बना ली और पढ़ाई पर फोकस किया। उन्होंने आर.डी.रुपरल कॉलेज से साइकॉलोजी से ग्रेजुएशन किया था।

सनी देओल, कमल हासन जैसे बड़े सितारों के साथ की करियर की शुरुआत

उर्मिला ने मलायाली फिल्म चाणक्यन से बतौर लीड करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्हें सनी देओल के साथ हिंदी फिल्म नरसिम्हा में काम मिला। फिल्म हिट रही। उर्मिला को देशभर में पहचान दिलाने वाली फिल्म चमत्कार रही और स्टारडम दिलाने वाली फिल्म आ गले लग जा।

रंगीला से बदल गई उर्मिला की किस्मत

1995 की फिल्म रंगीला में उर्मिला ने हीरोइन बनने का सपना देखने वाली नौजवान लड़की मिली जोशी को रोल प्ले किया। ये उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। इसमें उर्मिला के साथ आमिर खान और जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे। फिल्म के लिए उर्मिला को पहली बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला।

रंगीला के हिट होने के बाद जहां एक तरफ उर्मिला फैशन आइकन बन गईं, वहीं दूसरी तरफ लोगों ने उन्हें सेक्स सिंबल का दर्जा दिया। रेडिफ से बातचीत में उर्मिला ने इसपर रिएक्शन देते हुए कहा था, रंगीला एक ऐसी फिल्म है जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। इसमें कुछ भी वल्गर नहीं है। ये फिल्म एक ट्रेंड सेटर है।

रंगीला फिल्म हिट होने के बाद उर्मिला ने लिखा था आमिर को लेटर

एक दिन रंगीला फिल्म की डबिंग करते हुए उर्मिला ने आमिर की एक्टिंग देखी तो देखते ही रह गईं। जब फिल्म रिलीज हुई तो उर्मिला वो पहली फैन थीं जिन्होंने आमिर को लेटर लिखा था। लेटर में उन्होंने लिखा था, आपको इस फिल्म में

तन्हा-तन्हा गाने में पहनी थी जैकी श्रॉफ की गंजी

उर्मिला ने जी कॉमेडी शो में बताया था कि उन्होंने रंगीला के तन्हा-तन्हा गाने के एक सीन के लिए को-स्टार जैकी श्रॉफ की गंजी पहनी थी। ये सलाह उन्हें जैकी ने ही दी थी। पहले तो उर्मिला खूब हिचकिचाईं, लेकिन फिल्म रिलीज के बाद उन्हें इस सीन के लिए खूब तारीफें मिली थीं।

छम्मा-छम्मा गाना देखकर न्यूयॉर्क के थिएटर में लोगों ने उड़ाए थे पैसे

1998 की फिल्म चाइना गेट में उर्मिला मातोंडकर छम्मा-छम्मा गाने में नजर आई थीं। ये उर्मिला के करियर का सबसे हिट गानों में से एक है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उर्मिला ने इस गाने से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। उर्मिला ने बताया कि उनका एक दोस्त चाइना गेट फिल्म देखने न्यूयॉर्क के एक थिएटर में गया था। पूरी फिल्म को दर्शक शांत बैठकर देख रहे थे, लेकिन जैसे ही उर्मिला का छम्मा-छम्मा गाना आया तो लोग थिएटर में झूमने लगे और नोट उड़ाने लगे।

5 किलो का लहंगा और 15 किलो के गहने पहनकर किया था गाना शूट

उर्मिला ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने आइकॉनिक छम्मा-छम्मा गाने के लिए 5 किलो का लहंगा और 15 किलो के गहने पहने थे। जब गाने के लुक टेस्ट और फोटोशूट के लिए उर्मिला तैयार हुईं तो डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने उनसे कहा कि ये गहने बहुत ज्यादा हैं। उर्मिला ने जवाब दिया कि बंजारन के लुक के लिए ये गहने जरूरी हैं। डायरेक्टर ने उर्मिला को समझाया कि तुमने बहुत ज्यादा गहने पहने है, लेकिन अगर बाद में तुम्हें इनके साथ डांस करने में दिक्कत हुई तब भी तुम इसे उतार नहीं सकोगी, क्योंकि हमें कंटीन्यूटी में इसी लुक के साथ शूटिंग करनी है। उर्मिला ने डायरेक्टर की बात नहीं मानी और भारी गहनों के साथ शूटिंग करने का फैसला किया। जैसे ही गाने की शूटिंग शुरू हुई उर्मिला को उनके गहनों से खूब चोटें लगीं, लेकिन परफेक्शन के लिए उर्मिला ने सारे गहनों में जोरदार डांस किया।

उर्मिला के आते ही कई हीरोइनों के हाथों से निकली थीं फिल्में

उर्मिला मातोंडकर ने सनी देओल, डिंपल कपाड़िया की फिल्म नरसिम्हा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। लेकिन उनसे पहले ये फिल्म आएशा जुल्का को दी गई थी। हर जगह खबरें भी छप चुकी थीं, लेकिन फिर उर्मिला की परफॉर्मेंस से इंप्रेस होकर मेकर्स ने उन्हें फाइनल कर लिया था।

करिश्मा कपूर को भी कर चुकी हैं रिप्लेस

1997 में रिलीज हुई फिल्म जुदाई एक जबरदस्त हिट रही थी, जिसमें उर्मिला मातोंडकर ने श्रीदेवी और अनिल के साथ लीड रोल निभाया था। लेकिन उनसे पहले ये फिल्म करिश्मा कपूर को दी गई थी।

रामगोपाल वर्मा की दीवानगी से बर्बाद हुआ करियर

रामगोपाल वर्मा ने अपनी बायोग्राफी गन एंड थिंग्सः द स्टोरी ऑफ माय लाइफ में उर्मिला का जिक्र किया था। किताब के चैप्टर द वुमन इन माय फिल्मी लाइफ में जिक्र किया, फिल्मों में आने के बाद जिस लड़की ने मुझे पहली बार प्रभावित किया वो थी उर्मिला मातोंडकर। मैं उर्मिला की खूबसूरती का कायल था। उसके चेहरे से लेकर उसके फिगर तक, मैं दीवाना था। उसके बारे में हर चीज बेहद दिव्य था। उसने रंगीला से पहले कुछ फिल्में की थीं, लेकिन उन फिल्मों से उसे खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी। मैंने उसकी खूबसूरती रंगीला से दुनिया को दिखाई। रंगीला बनाने का मेरा मोटिव था कि मैं उर्मिला की खूबसूरती कैप्चर कर सकूं। जब मैंने उसे कैमरे के जरिए देखा तो उससे ज्यादा सिनेमैटिक मैंने कभी कुछ नहीं देखा था। मुझे नहीं पता ये सुनने में कैसा लगेगा, लेकिन मेरी उर्मीला के साथ ये प्रॉब्लम थी कि मैं उसका ऑर्डनरी इंसान होना बर्दाश्त नहीं कर सकता था।

सिर्फ उर्मिला को लेकर ही फिल्में बनाते थे राम गोपाल वर्मा

रंगीला फिल्म के बाद राम गोपाल वर्मा उर्मिला के दीवाने हो गए। वो सिर्फ उर्मिला के साथ ही फिल्में बनाते थे। रामू अपनी हर फिल्म में हीरोइन सिर्फ उर्मिला को ही लेते थे, चाहे वो किसी भी जॉनर की फिल्म है। रंगीला के बाद अपनी 13 फिल्मों में रामू ने उर्मिला को लिया, जिनमें तेलुगू की अंथम, द्रोही, गायम, अंगनगा, ओका राजू और हिंदी की रंगीला, दौड़, सत्या, कौन, मस्त, जंगल, कंपनी, भूत और आग जैसी फिल्में शामिल हैं।

रामू की ऑफिस का एक कमरा उर्मिला के नाम

राम गोपाल वर्मा का पागलपन उर्मिला के लिए इस कदर था कि उन्होंने अपने मुंबई स्थित ऑफिस में उर्मिला के नाम पर एक कमरा भी बनाया था। जिसकी दीवारें उर्मिला की तस्वीरों से भरी थीं। उर्मिला ने कभी रामू से रिश्ते की खबरों पर खुलकर बात नहीं की, लेकिन दोनों के अफेयर की चर्चा हर फिल्म मैगजीन और अखबार का हिस्सा हुआ करती थी। इससे रामू की शादीशुदा जिंदगी पर भी बुरा असर पड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार एक दिन रामगोपाल की पत्नी ने सेट पर दोनों को साथ देखकर उर्मिला को थप्पड़ मार दिया था।

हर डायरेक्टर ने कर दिया था उर्मिला को फिल्म में लेने से इनकार

रामू का उर्मिला को लेकर फिल्में बनाने का जुनून किसी के छिपा नहीं था। हिंदी सिनेमा में राम गोपाल वर्मा एक ऐसे फिल्ममेकर थे, जिनसे ज्यादातर फिल्ममेकर्स की अनबन थी। जब उर्मिला ने भी रामू का दामन पकड़ा तो दूसरे फिल्ममेकर ने उन्हें फिल्में ऑफर करना बंद कर दीं।

जब करियर बर्बाद हुआ तो उर्मिला ने रामू से दूरी बना ली। 2008 की फिल्म ईएमआई के बाद उर्मिला को फिल्में मिलना बंद हो गईं। चंद फिल्मों में कैमियो रोल किया जरूर लेकिन उन्हें फिल्में नहीं मिलीं। इस बीच उर्मिला ने झलक दिखला जा का दूसरा सीजन भी जज किया।

42 साल में की 9 साल छोटे लड़के से शादी

3 मार्च 2016 को उर्मिला ने कश्मीर बेस्ड बिसनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मिर से शादी की थी। मोहसिन उर्मिला से 10 साल छोटे हैं।

राजनीति में भा आजमाया हाथ

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से नोर्थ मुंबई की सीट के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार मिली। चंद महीनों बाद ही उर्मिला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। 1 दिसंबर 2020 को उर्मिला ने शिवसेना पार्टी जॉइन कर ली।

खबरें और भी हैं...