मुंबई में अमेरिकन सिंगर जेसन डेर्युलो के साथ दिखीं उर्वशी:जल्द ही म्यूजिक टाइटल ‘जानू’ में साथ नजर आएंगे जेसन और उर्वशी

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाल ही में अमेरिकी सिंगर जेसन डेर्युलो काम के सिलसिले में मुंबई आए। मुंबई के बांद्रा में जेसन को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ स्पॉट किया गया। इन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए।

वीडियो में जेसन और उर्वशी साथ में कार से उतर रहे हैं और बात-चीत कर रहे हैं। कार से उतर कर दोनों ने कैमरे के सामने पोज दिए।

मैटेलिक टॉप में नजर आईं उर्वशी
इस दौरान एक्ट्रेस उर्वशी मैटेलिक कोरसेट टॉप में नजर आईं। उर्वशी ने इस टॉप को शिमरी पैंट के साथ पेयर किया। इसके साथ उन्होंने डायमंड इयररिंग्स, ब्रेसलेट और रिंग भी पहनी। वहीं जेसन, ब्लैक प्रिंटेड स्वेटशर्ट और रिपड ग्रे जींस में दिखे।

जल्द ही रिलीज होगा उर्वशी और जेसन का म्यूजिक टाइटल ‘जानू’
जेसन डेर्युला ‘विग्ग्ल विग्गल’, ‘टॉक डर्टी टू मी’, ‘स्वल्ला’, ‘ट्रम्पेटस’ जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं। उर्वशी और जेसन म्यूजिक टाइटल वीडियो के लिए साथ काम कर चुके हैं। जल्द ही इनका म्यूजिक टाइटल ‘जानू’ रिलीज होने वाला है।

उर्वशी रिमार्केबल आर्टिस्ट हैं- जेसन
उर्वशी ने सोशल मीडिया पर इस गाने की छोटी क्लिप भी शेयर की है। एक इंटरव्यू के दौरान जेसन ने बताया कि उर्वशी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जेसन ने उर्वशी को दुनिया की दूसरी सबसे सुंदर महिला कहा और उर्वशी के फीचर्स की तारीफ भी की।

जेसन ने उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा था कि उर्वशी शानदार, रिमार्केबल और टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं।

खबरें और भी हैं...