2012 में आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ ने 9 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दोनों ही एक्टर्स की ये पहली फिल्म थी। ऐसे में इन्होंने बहुत बड़ा रिस्क लिया था क्योंकि इस फिल्म का सब्जेक्ट आम बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले थोड़ा अलग था। फिल्म इनफर्टिलिटी और स्पर्म डोनेशन जैसे सब्जेक्ट पर थी जिसे इंडियन सोसाइटी में टैबू माना जाता है।
आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने डेब्यू के लिए चार साल तक सही स्क्रिप्ट का इंतजार किया। 'विक्की डोनर' मुझे परफेक्ट लगी और मैंने तुरंत इसका ऑफर एक्सेप्ट कर लिया। इस फिल्म में मैं नहीं, सब्जेक्ट हीरो था। मैं श्योर था कि यह फिल्म काम करेगी।’
डेब्यू फिल्म को लेकर प्रेशर पर आयुष्मान ने कहा था, ‘प्रेशर तो स्थापित एक्टर्स पर भी होता है, लेकिन मैं सक्सेस को लेकर नहीं अपने काम को लेकर नर्वस था। फिल्म हिट हुई, यह खुशी की बात है, लेकिन फ्लॉप भी होती तो भी मैं हारता नहीं। मैं थिएटर आर्टिस्ट हूं, पढ़ा-लिखा हूं। एक्टर बनना हमेशा से मेरा सपना था लेकिन मैं सुपरफ्लॉप भी होता तो भी कुछ न कुछ तो कर ही लेता।’
यामी से पेरेंट्स ने पूछा था-किस बारे में है फिल्म?
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 में यामी ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, वो ऐसा दौर था जब मैं जबरदस्त तरीके से ऑडिशन दे रही थी। उस वक्त मेरे पास टिपिकल बॉलीवुड स्टाइल की फिल्म से डेब्यू करने की चॉइस थी। मैंने सबकुछ अपने दम पर किया, उस समय मेरे पीछे कोई नहीं खड़ा था। जब मैंने 'विक्की डोनर' के लिए ऑडिशन दिया तो मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से पूछा कि फिल्म किस बारे में है?
कास्टिंग डायरेक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया और केवल मुस्कुरा दीं। जब मुझे फिल्म मिली तब मुझे इसके सब्जेक्ट के बारे में मालूम चला। पेरेंट्स को यह बात बतानी जरुरी थी। मेरे पिता ने मुझसे पूछा कि फिल्म किस बारे में हैं और मैंने उन्हें फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट थमा दी। जब मेरे पेरेंट्स ने स्क्रिप्ट पढ़ी तो उनका रिएक्शन था-यह बहुत बेहतरीन है। फिल्म जबरदस्त सक्सेसफुल रही और इसने आयुष्मान और यामी के करियर को ऊंचाई दी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.