वेटरन एक्टर विक्रम गोखले ने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अपनी भारी आवाज से मराठी थिएटर, हिंदी सिनेमा और टेलीविजन में अपनी पहचान बनाने वाले विक्रम गोखले एक्टर चंद्रकांत गोखले के बेटे थे। उनकी दादी कमलाबाई गोखले भी इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल चाइल्ट आर्टिस्ट थीं।
फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने के बावजूद जब उन्होंने बाॅलीवुड डेब्यू किया था, तब उनके पास रहने के लिए घर नहीं थे। उस वक्त अमिताभ बच्चन ही थे जो उनका सहारा बने थे। करीब 97 फिल्मों में नजर आ चुके विक्रम गोखले का ये सफर उतार-चढ़ाव से भरा था।
आइए जानते हैं कि फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले विक्रम गोखले ने खुद की पहचान फिल्मी पर्दे समेत टेलीविजन पर कैसे बनाई।
फोटो पर क्लिक करके देखें वीडियो-
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.