पिंक सलवार-कुर्ती में नजर आईं रश्मिका मंदाना:बिंदी और सनग्लासेस भी लगाए, क्यूट देसी लुक की फैंस कर रहे तारीफ

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना एक बार फिर एयरपोर्ट में स्पॉट की हुईं। अपने क्यूट, देसी और सिंपल लुक के लिए चर्चा में रहने वाली रश्मिका इस बार पिंक सलवार-कुर्ती में स्पॉट की गईं। रश्मिका ने अपने ऑउटफिट में स्टाइल एक्सेंट जोड़ने के लिए सनग्लासेस भी लगाए।

साथ ही, अपने लुक को लाल बिंदी लगाकर और भी खूबसूरत बनाया और बालों को खुला छोड़ दिया।

ऑउटफिट का सिंक बनाए रखने के लिए रश्मिका ने एक गोल्डन क्लच और इसी कलर की फ्लैट स्लिप्स पहने। सोशल मीडिया पर यूजर्स रश्मिका के इस देसिया और क्यूट लुक की तारीफ कर रहे हैं।

रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्में

इस साल रश्मिका रणबीर कपूर के साथ संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगी। अल्लू अर्जुन और रश्मिका की फिल्म ‘पुष्पा : द रूल’ अगले साल रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं...