अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वो दक्षिण भारतीय दुल्हन की सारी रस्में पूरी करती दिख रही हैं। उन्होंने अपनी शादी के लिए पिंक और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है। फोटोज में देखा जा सकता है कि उनकी मां माना शेट्टी अपनी बेटी को आशीर्वाद दे रही हैं।
अथिया ने जो फोटोज पोस्ट की हैं उसमें उनके हाथ में फूल दिखाई दे रहा है जो शादी के रीति-रिवाज का हिस्सा मालूम पड़ता है। इसके अलावा एक फोटो में राहुल अथिया को अपने हाथों में थामें दिखाई दे रहे हैं।
शादी से जुड़ी फोटोज अब आ रहीं सामने
अथिया और राहुल की शादी 23 जनवरी को हुई थी। शादी समारोह को बिल्कुल प्राइवेट रखा गया था। शादी की फोटोज लीक न हो इसलिए मीडिया और इवेंट से दूर रखा गया था, साथ ही मेहमानों को भी सख्त हिदायत थी कि वो शादी में अपने फोन का इस्तेमाल न करें।
अब धीरे-धीरे सभी फोटोज आनी शुरू हो गई हैं। अथिया और राहुल ने अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शादी से जुड़ी हुए इवेंट की फोटोज शेयर की है। अथिया ने शादी से पहले जो पारंपरिक पूजा होती है, उसकी फोटोज शेयर की है।
इन फोटोज में अथिया अपने दोस्तों के साथ शादी से जुड़ी रस्मों को एन्जॉय करती भी नजर आ रही हैं।
ह्ल्दी के फंक्शन की भी तस्वीरे सामने आईं
राहुल और अथिया ने अपनी हल्दी की भी तस्वीरे शेयर की है। इन फोटोज में दोनों काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।
23 जनवरी को हुई है शादी
अथिया और राहुल शादी 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फॉर्महाउस पर हुई। शादी में केवल 100 मेहमानों को ही इनवाइट किया गया था। दीपिका - रणवीर, आलिया- रणबीर और विक्की- कटरीना की शादी की तरह इसे भी काफी हद तक प्राइवेट रखा गया था। इस शादी में भी नो फोन पॉलिसी थी।
चार साल डेट करने के बाद की शादी
अथिया और राहुल ने चार साल तक डेट करने के बाद शादी की है। दोनों का परिवार कर्नाटक से ही संबंध रखता है। अथिया ने अपने करियर में 4 फिल्में की है। सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म हीरो से उन्होंने डेब्यू किया था। दोनों की नेटवर्थ की बात करें तो अथिया की नेटवर्थ 29 करोड़ रुपए हैं। वहीं, केएल राहुल सालाना 30 करोड़ रुपए कमाते हैं।
कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी अथिया-राहुल की मुलाकात
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। बातचीत का सिलसिला निकल पड़ा और दोनों की दोस्ती हो गई। साथ समय बिताते हुए दोनों को एक-दूसरे से मोहब्बत हुई और दोनों सीक्रेट रिलेशनशिप में आ गए।
दोनों ही हमेशा से लाइमलाइट में रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने अपना रिश्ता राज रखने की तमाम कोशिशें कीं। दोनों रिलेशनशिप में रहने के बावजूद करीब डेढ़ सालों तक एक दूसरे के साथ कभी नजर नहीं आए, ना ही दोनों ने कभी साथ तस्वीरें पोस्ट कीं।
दोस्तों के लिए मई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों के लिए मई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा। फिलहाल इंडियन क्रिकेट के खिलाड़ी इस वक्त घरेलू सीरीज में व्यस्त हैं, इसलिए मई में IPL के खत्म होने के बाद एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया जाएगा।
हालांकि दोनों परिवारों की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.