पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के कारण आर्थिक परेशानियों से जूझ रही एंटरटेनमेंट कंपनी डिज्नी ने उच्चाधिकारियों की सैलरी में कटौती करने का फैसला किया है। कंपनी ने पद के आधार पर अधिकारियों की सैलरी कम की हैं। कंपनी को संकट से उबारने के लिए एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बॉब आइगर वेतन नहीं लेंगे। सीईओ बॉब चैपक को केवल 50% तनख्वाह मिलेगी। कंपनी यह पैसा पार्क्स और रिजॉर्ट्स में काम करने वाले कर्मचारियों को देगी।
थीम पार्क्स, प्रोडक्शन और थियेटर्स बंद होने के चलते कंपनी को अरबों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में डिज्नी ने शीर्ष अधिकारियों से कंपनी की आर्थिक मदद करने की अपील की है। न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार ब्रूक बार्न्स ने कंपनी के मेल का फोटो शेयर किया है।
Early this morning, Disney joined other companies in making deep cuts in salaries for executives. Iger will forego all of his salary. From the company-wide email: pic.twitter.com/8WGjkqYFxy
— Brooks Barnes (@brooksbarnesNYT) March 30, 2020
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एग्जीक्यूटिव हैं आइगर
बॉब इस साल ही कंपनी के चेयरमैन बने हैं। कंपनी के सीईओ रहते हुए बॉब को बीते वित्त वर्ष में 47.5 मिलियन डॉलर सैलरी मिली। सैलरी छोड़ने के साथ ही पूर्व सीईओ ने कोविड 19 से लड़ने के लिए लॉस एंजिल्स शहर को 5 लाख डॉलर दान किए हैं।
अनिश्चितकाल के लिए पार्क बंद
शुक्रवार को कंपनी ने डिज्नी वर्ल्ड और डिज्नीलैंड को सरकार के अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डिज्नी को केवल मार्च तक थीम पार्क बंद कर देने के कारण 500 मिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है। इसके अलावा थियेटर्स बंद होने के कारण कंपनी की बड़ी फिल्म ‘मुलान’ की रिलीज भी अटक गई है।
पॉजिटिव- आज का अधिकतर समय परिवार के साथ आराम तथा मनोरंजन में व्यतीत होगा और काफी समस्याएं हल होने से घर का माहौल पॉजिटिव रहेगा। व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक संबंधी कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं भी बनेगी। आर्थिक द...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.