सेलेब लाइफ:संक्रमित बॉस्केटबॉल प्लेयर के साथ घूम रहे रैपर ड्रेक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, हवाई जहाज में हुए सेल्फ आइसोलेट

कनाडा3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड डेस्क. एक ओर जहां लोग कोरोनावायरस के कारण घरों में कैद हैं। वहीं रैपर ड्रेक हवाई जहाज में क्वारैंटाइन कर रहे हैं। ड्रेक ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर कर फैंस को हिंट दी है। हालांकि ड्रेक ने कुछ समय पहले ही यह साफ कर दिया है कि उन्हें कोरोना संक्रमण नहीं है।
ड्रेक ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने हवाई जहाज कस्टम 737 जम्बो जेट की तस्वीर शेयर की। साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में सोशल डिस्टेंसिग का भी जिक्र किया। केविन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही रैपर ने खुद को अलग-थलग कर लिया था।

केविन डुरंट के साथ कर रहे थे पार्टी
बॉस्केटबॉल स्टार केविन डुरंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे कुछ दिन पहले ही ड्रेक और केविन साथ में पार्टी कर रहे थे। ऐसे में प्रशंसक अपने पसंदीदा रैपर की हेल्थ को लेकर चिंतित हो गए थे। ऐसशोबिज के मुताबिक, कुछ समय बाद रैपर ने यह साफ किया कि उन्होंने टेस्ट करा लिया है और वे संक्रमित नहीं हैं।
अपने पिता डैनिस ग्राहम के साथ इंस्टाग्राम लाइव के जरिए ड्रेक ने हेल्थ अपडेट्स दिए थे। वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने कहा, उनकी तबियत अच्छी है, आप सभी जानते हैं कि मुझे अगले ही दिन टेस्ट कराना पड़ा, लेकिन मेरी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कोरोना टेस्ट के दौरान होने वाली तकलीफ के बारे में भी बताया। 

खबरें और भी हैं...