• Hindi News
  • Entertainment
  • Famous Song 'Raat Baaki Hai' Was Recreated, Fans Said If Brother Has Spoken, Then You Will Have To Listen

सलमान ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया के गाने को किया प्रमोट:फेमस सॉन्ग 'रात बाकी है' को किया गया रिक्रिएट, फैंस बोले- भाई ने बोला है तो सुनना पड़ेगा

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और रोमानियन मॉडल यूलिया वंतूर का नया गाना 'रात बाकी है' रिलीज हो गया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर गाने को प्रमोट करते हुए इसका लिंक शेयर किया है। सलमान ने इस सॉन्ग से जुड़े हुए सभी कलाकारों को बधाई भी दी है।

उनके पोस्ट पर फैंस के काफी रिएक्शन्स आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि अगर सलमान खान गाने को प्रमोट कर रहे हैं तो वो ये गाना जरूर सुनेंगे।

बप्पी लहरी के फेमस गाने को किया गया रिक्रिएट
गाने में यूलिया का ग्लैमरस और एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। इस गाने को साजिद खान ने कंपोज किया है। ये गाना फिल्म नमक हलाल के गाने 'रात बाकी है; का ऑफिशियल रीमेक है। पुराने वाले गाने को बप्पी लहरी ने अपनी आवाज दी थी।

पुराने हिंदी गानों को पसंद करती हैं यूलिया
यूलिया ने इस गाने पर बात करते हुए कहा है कि उन्हें पुराने हिंदी सॉन्ग काफी पसंद हैं। ये गाने भारत को रिप्रजेंट करते हैं। नए जेनरेशन को इस लिजेसी को आगे लेकर चलना चाहिए। पुराने गानों को फिर से रिक्रिएट करना एक बहुत बड़ा काम है।

मैं अपने आप को काफी भाग्यशाली समझती हूं कि मैंने इस आइकॉनिक सॉन्ग को अपनी आवाज दी है। उम्मीद है कि ये गाना काफी दिनों तक लोगों के दिलों में होगा।

2012 में हुई थी यूलिया और सलमान की मुलाकात
यूलिया वंतूर का जन्म 24 जुलाई 1980 को रोमानिया में हुआ था। वे मॉडल, एक्टर होने के साथ ही सिंगर भी हैं। उन्होंने राधे, ओ तेरी और सुल्तान जैसी फिल्मों में काम किया है। यूलिया सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की यूलिया से पहली मुलाकात 2012 में एक था टाइगर से सेट पर हुई थी।

उसके बाद से ही सलमान और यूलिया के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। बाद में यूलिया भारत आ गईं, यहां वो अक्सर सलमान की फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करती हैं। अभी हाल ही में वो सलमान के 57वें जन्मदिन पर सलमान की बहन अर्पिता के घर नजर आईं थीं। हालांकि सलमान और यूलिया ने कभी अपने रिलेशनशिप की ऑफिशियली पुष्टि नहीं की है।

अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती हैं यूलिया
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में यूलिया ने सलमान के साथ काम करने के बारे में अपना अनुभव शेयर किया था। उन्होंने कहा, 'सलमान के साथ काम करना एक सम्मान की बात है। वो काफी बड़े एक्टर हैं साथ ही इंसान भी बहुत अच्छे हैं। उनके पास इंडस्ट्री में काम करने का काफी लंबा अनुभव है।

मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है। मैं अपनी खुद की पहचान के लिए काम करना चाहती हूं क्योंकि अभी मुझे यहां (भारत में ) कोई नहीं जानता हैं।