'पठान हिट हो गई अब बस गांव जाना चाहता हूं':फिल्म के ब्लॉकबस्टर कलेक्शन पर शाहरुख बोले- नंबर्स फोन के होते हैं, हम तो खुशी गिनते हैं

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पठान इन दिनों थिएटर्स में काफी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच शाहरुख खान ने ट्विटर के जरिए अपनी फैंस से बातचीत की। उन्होंने ASK SRK का एक सेशन किया जिसमें उन्होंने अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान लोगों ने उनसे पठान के ब्लॉकबस्टर कमाई से लेकर सलमान खान तक से जुड़े सवालात किए।

शाहरुख ने एक-एक करके उन सभी मजेदार सवालों का जवाब दिया। शाहरुख समय-समय पर अपने फैंस के साथ Ask Srk के जरिए मुखातिब होते रहते हैं। बातचीत के दौरान शाहरुख का ह्यूमरस और फनी स्टाइल देखने को मिलता है।

आइए फैंस और शाहरुख के बीच हुई मजेदार बातचीत पर एक नजर डालते हैं..

1.सवाल- बिना किसी प्रमोशन और प्री रिलीज इंटरेक्शन के बावजूद भी पठान बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही हैं।
जवाब- मैंने सोचा कि शेर इंटरव्यू नहीं करते तो इस बार मैं भी नहीं करूंगा। बस जंगल में आओ और देख लो।

2.सवाल- सर, इतने सेक्सी क्यों हो?
जवाब- क्या करूं अब आदत सी पड़ गई है। ईमानदारी से कहूं तो ये सिर्फ देखने वालों की आंखों में होता है।

3. सवाल - डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा के साथ काम करना कैसा रहा?
जवाब- आशुतोष जी और डिंपलजी के साथ काम करके काफी मजा आया। वो दोनों काफी प्यारे और सज्जन हैं। उनके साथ होलोग्राम सीन करना काफी मजेदार रहा।

4.सवाल- पठान मूवी के कलेक्शन को देख कर कैसा महसूस हो रहा है आपको?
जवाब- भाई नंबर फोन के होते हैं, हम तो खुशी गिनते हैं।

5. सवाल- सर पठान तो हिट हो गई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आप सलमान खान का मुकाबला नहीं कर पाएंगे।
जवाब- सलमान भाई.. जो आजकल यंग लोग कहते हैं ना..हां GOAT(Gretest of all time) हैं।

6. सवाल -मुझसे लड़की नहीं पट रही है कुछ टिप्स दे दो सर।
जवाब- अभी टाइम नही हैं टिप्स के लिए, अभी देश का सवाल है।

7. सवाल- सर आप बाहर कब आओगे?
जवाब- भाई अभी तो सालों बाद थिएटर में घुसा हूं अभी कुछ देर अंदर ही रहूंगा।

8. सवाल- ये रिकॉर्ड देखने को बाद आपको कैसा लग रहा है?
जवाब- बस लगता है कि अब गांव वापिस चला जाऊं।

पठान हर रोज बना रही नए रिकॉर्ड्स
रिलीज के तीसरे दिन भी पठान की रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 38 करोड़ की कमाई है। सभी भाषाओं में फिल्म की कुल कमाई देखी जाए तो इसने अब तक देश में 165 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पास पहुंच गया है। शनिवार और रविवार को फिल्म के 50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने के आसार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन वर्ल्डवाइड 80 से 100 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है।

सुल्तान और बाहुबली-2 के रिकॉर्ड को तोड़ा
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में 220 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। अब बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 80 से 100 करोड़ के बीच बिजनेस किया है। इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 300 करोड़ तक हो गई है। हालांकि, इसके ऑफिशियल आंकड़े आना अभी बाकी हैं।

पठान के शुरुआती तीन दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखा जाए इसने सलमान खान की सुल्तान और बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ दिया है। पहले तीन दिन में सुल्तान ने 210 और बाहुबली-2 (हिंदी वर्जन) ने 209 करोड़ रुपए कमाए थे।

खबरें और भी हैं...