गीता मां के नाम से मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर इन दिनों 'सुपर डांसर चैप्टर 4' को जज कर रही हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज में गीता की मांग में सिंदूर नजर आ रहा था। इसे देखकर लोगों ने कयास लगाना चालू कर दिया था कि गीता ने गुपचुप शादी कर ली है। इन कयासों पर अब गीता कपूर ने एक बयान दिया है। गीता ने बताया कि उन्होंने शादी नहीं की है। वे जब भी शादी करेंगी, तो किसी से छिपाएंगी नहीं। गीता ने यह भी कहा कि कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपनी मां को खो दिया था और वे अभी शादी के बारे में सोच भी नहीं सकती हैं।
मेरी शादी नहीं हुई है, अगर कभी होगी तो छिपाऊंगी नहीं
गीता कपूर ने अपने इन फोटोज के बारे में एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, "नहीं, मेरी शादी नहीं हुई है। अगर मैं शादी करूंगी, तो बिल्कुल भी नहीं छुपाऊंगी। साथ ही अभी मैं शादी करूंगी भी नहीं, मैंने कुछ महीने पहले ही अपनी मां को खो दिया है। शादी के बारे में तो मैं अभी बिलकुल नहीं सोच रही हूं।"
शो के लेटेस्ट एपिसोड के शूट के लिए लगाया था मांग में सिंदूर
फोटोज में सिंदूर की सच्चाई बताते हुए गीता कपूर ने कहा, "हां, मैंने मांग में सिंदूर लगाया हुआ है। वो फोटोज 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के लेटेस्ट एपिसोड के शूट से हैं। वे एपिसोड बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्रियों के ऊपर था और हम सब उन्हीं की तरह तैयार हुए थे। सब लोग जानते हैं कि मैं रेखा जी की कितनी बड़ी फैन हूं। इसलिए मैंने सोचा कि मैं उनकी तरह तैयार हो जाऊं। वे भी मांग में सिंदूर लगाती हैं, तो इसलिए मैंने भी सिंदूर लगाया।"
मैं पहले भी कई बार मांग में सिंदूर लगा चुकी हूं
गीता कपूर ने आगे ये भी बताया कि उन्होंने पहली बार सिंदूर नहीं लगाया था। गीता ने कहा, "मैं पहले भी कई बार सिंदूर लगा चुकी हूं। चूंकि मैं भगवान शिव की भक्त हूं, इसलिए हर सोमवार को पूजा के बाद मांग में सिंदूर लगाती हूं। होली जैसे और भी कई मौकों पर भी मैं सिंदूर लगाती हूं। तो सिंदूर ऐसी चीज है कि मैं पहले भी कई बार लगा चुकी हूं।"
फोटो देख सोशल मीडिया यूजर्स ने किए थे ऐसे कमेंट्स
बता दें कि, गीता की इन फोटोज को देखकर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा था, "मां की मांग में सिंदूर। मां की शादी कब हुई?" एक अन्य यूजर ने लिखा था, "सिंदूर किसके नाम का है गीतू मां?" एक यूजर ने लिखा था, "आपने सिंदूर किसलिए लगाया। आपकी तो अभी तक शादी भी नहीं हुई है मैम।" एक यूजर का कमेंट था, "मां आपकी शादी कब हुई? हम भी नहीं जानते।" कुछ यूजर्स ने तो गीता को बधाई भी दी थी, तो कुछ ने उनके लुक की तारीफ भी की थी।
47 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं गीता
गीता कपूर जुलाई में 48 साल की हो जाएंगी। हालांकि, अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। लेकिन उनका नाम कई बार मॉडल, एक्टर और डायरेक्टर राजीव खिलची के साथ जुड़ चुका है। राजीव के सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की साथ में कई फोटो मौजूद हैं, जिनके आधार पर कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनके अफेयर का दावा किया जा चुका है। जबकि खुद गीता या राजीव ने कभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
'साथिया' जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफर रहीं
फिल्मों में गीता के काम की बात करें तो वे 15 साल की उम्र में फराह खान के साथ जुड़ गई थीं। 'कुछ कुछ होता है', 'दिल तो पागल है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'मोहब्बतें' जैसी कई फिल्मों में उन्होंने फराह को असिस्ट किया। बतौर कोरियोग्राफर उन्होंने 'फिजा', 'अशोका', 'साथिया', 'हे बेबी', 'तीस मार खान' और 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी फिल्मों के लिए काम किया है। वे 'सुपर डांसर' के अलावा 'डांस इंडिया डांस', 'इंडियाज बेस्ट डांसर' और 'डीआईडी लिल चैंप्स' जैसे कई डांसिंग रियलिटी शोज को भी जज कर चुकी हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.