'नागिन 3' फेम पर्ल वी पुरी के केस में अब पीड़ित बच्ची के पिता का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी के साथ जो हुआ, उसका उनकी शादी को लेकर चल रहे विवाद से कोई लेना देना नहीं है। दरअसल, 4 जून को नाबालिग से रेप के आरोप में वालिव पुलिस स्टेशन ने पर्ल वी पुरी को अरेस्ट किया था। उन पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। हाल ही में एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने दावा किया था कि पत्नी के साथ चल रहे विवाद की वजह से लड़की के पिता ने पर्ल वी पुरी को झूठे आरोप में फंसाया है।
लड़की के पिता के वकील आशीष ए. दुबे ने उनकी ओर से बयान जारी करते हुए कहा- मैं एडवोकेट आशीष ए दुबे 5 साल की पीड़ित के पिता का वकील अपने क्लाइंट की ओर से आधिकारिक बयान जारी करता हूं। बच्ची जो कि 5 साल की है, 5 महीने तक मां की कस्टडी में थी और इन 5 महीनों में पिता का उससे कोई संपर्क नहीं था। एक दिन जब पिता फीस भरने के लिए स्कूल गए तो बच्ची दौड़कर उनके पास आ गई और बोली कि वह डरी हुई है और उनके साथ जाना चाहती है।
बच्ची के चेहरे पर खौफ देखकर पिता उसे घर ले आए। वहां पहुंचने के बाद बच्ची ने आपबीती सुनाई। पिता ने तुरंत ही पुलिस को कॉल किया और नायर हॉस्पिटल में बच्ची का मेडिकल कराने के बाद इसकी पुष्टि हो गई कि वह सच बोल रही है। बच्ची ने आरोपी का स्क्रीन नाम (रणबीर) बताया। चूंकि पिता टीवी सीरियल नहीं देखते, इसलिए वे उसके बारे में कुछ नहीं जानते थे। जांच के बाद सामने आया कि रणबीर तो एक एक्टर का स्क्रीन नाम है और उसका असली नाम पर्ल पुरी है।
बच्ची को अलग-अलग एक्टर्स की फोटो दिखाई गईं और जब रणबीर (पर्ल पुरी) की फोटो सामने आई तो उसने पुष्टि कर दी कि यही आरोपी है। बाद में पुलिस ने बच्ची से बात की। यहां तक उसे मजिस्ट्रेट से अकेले मिलने और 164 बयान दर्ज कराने के लिए भी कहा गया। मजिस्ट्रेट के सामने भी बच्ची ने वही कहानी सुनाई और उसी आदमी की पहचान की। बच्ची ने मजिस्ट्रेट को यह भी बताया कि उसने घटना के बारे में तुरंत अपनी मां को बताया था। मां ने रणबीर को फटकार लगाई थी।
वकील ने क्लाइंट की तरफ से कुछ सवाल उठाए
वकील ने आगे कहा- मैं अपने क्लाइंट की ओर से कुछ बातें और रखना चाहता हूं। क्योंकि सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई झूठी कहानियां बनाई जा रही हैं।
स्टेटमेंट के अंत में कहा गया कि नाबालिग बच्ची के पिता माध्यमवर्गीय हैं और उन पर लग रहे आरोपों से बहुत आहत हैं। उनकी सभी से अपील है कि वे ये आरोप लगाना बंद करें कि उनकी बेटी झूठ बोल रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.