बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पिछले महीने अश्लील कंटेंट बनाने और अलग-अलग एप्लीकेशन के जरिये उन्हें साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर काफी लो प्रोफाइल बनाए रखी थी और साथ ही प्रोफेशनल कमिटमेंट्स से थोड़ी दुरी बना ली थी। बता दें, जब यह घटना घटी तब शिल्पा डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' को जज कर रही थीं। हालांकि, लगभग एक महीने तक शो से दूर रहने के बाद, शिल्पा शो में लौट आई हैं।
शो के प्रोडूसर रंजीत शर्मा काफी खुश हैं शो में शिल्पा की वापसी से
शिल्पा के लौटने पर शो के प्रोडूसर रंजीत शर्मा काफी खुश हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, रंजीत कहते हैं, "शिल्पा शो के पहले सीजन से हमारे साथ जुड़ी हैं। हमें यकीन था कि वो जरूर लौटेंगी और वही हुआ भी। उनकी एनर्जी और उनकी पॉजिटिविटी सेट पर सभी लोग बहुत मिस करते थे, खास तौर पर बच्चे। यकीन मानिये, शिल्पा की पॉजिटिविटी और जोश बच्चों के लिए बहुत मायने रखता है। आज जब वो सेट पर लौट आईं हैं, तो हम सभी बहुत खुश हैं। साथ ही, मैं खुश हूं ये देखकर कि शो के सभी पुराने जज- शिल्पा, गीता कपूर और अनुराग बासु एक बार फिर से ऑडियंस को एक साथ देखने को मिलेंगे।"
तो क्या शिल्पा अब शो के अंत तक नजर आएंगी?
इस सवाल पर रंजीत ने जवाब देते हुए कहा, "जी हां बिलकुल। मुझे यकीन है कि वो अब शो के अंत तक शूट करेंगी। हमने कभी उनके रिप्लेसमेंट के बारे में सोचा ही नहीं था। उनके कमबैक से सेट का माहौल ही बदल गया है।" बता दें, शिल्पा की अनुपस्थिति के दौरान, उनकी जगह संगीता बिजलानी, जैकी श्रॉफ, टेरेंस डिसूजा, सोनाली बेंद्रे, मौसमी चटर्जी, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा और करिश्मा कपूर सहित कई सेलिब्रिटी बतौर गेस्ट जज नजर आए थे।
शिल्पा के कमबैक एपिसोड में, 'इंडियन आइडल 12' के विजेता पवनदीप राजन और अन्य फाइनलिस्ट– अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, निहाल टौरो और शनमुखप्रिया हिस्सा होंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.