सुपर डांसर- चैप्टर 4 के तीन कंटेस्टेंट्स के बीच एक खास रिश्ता हो गया है। अमित कुमार, संचित चन्ना और पृथ्वीराज कोंगारी अपने आप में बेहतरीन डांसर्स हैं और उन्होंने अपने ग्रुप को 'एएसपी' (अमित, संचित, पृथ्वीराज) का नाम दिया है। किसी प्रतियोगिता का हिस्सा बनना अक्सर ट्रॉफी के मुकाबले से आगे की बात हो जाती है। कभी-कभी कंटेस्टेंट्स के बीच जिंदगी भर का रिश्ता और गहरी दोस्ती हो जाती है। इनकी दोस्ती देखकर, शो की जज मलाइका अरोरा को अपने बचपन के दोस्त याद आ गए।
मलाइका ने कहा एक दूसरे को कभी मत भूलना
मलाइका कहती हैं, "एक दूसरे को कभी मत भूलना। आप लोग बड़े होकर अपने-अपने क्षेत्र में नाम कमाएंगे, लेकिन आप अपनी दोस्ती हमेशा बनाए रखना। एक दूसरे को कॉल और मैसेज करते रहना। यह दोस्ती खास रहेगी और आप इसे हमेशा याद रखेंगे।" गौरतलब है कि मलाइका का भी एक बड़ा करीबी ग्रुप है, जिसमें करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और उनकी अपनी बहन अमृता शामिल हैं।
मलाइका ने किया अपने ग्रुप को याद
मलाइका आगे कहती हैं, "वो दो बहने हैं और हम दो बहने हैं। हम काफी समान हैं... हमारी बहुत सी पसंद और नापसंद मिलती-जुलती हैं। लेकिन हमारे ग्रुप का नाम हर हफ्ते बदलता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि ग्रुप में कौन क्या कह रहा है। लेकिन हम चारों के बीच एक सबसे कॉमन बात यह है कि हमें खाना बहुत अच्छा लगता है। तो सब कुछ खाने के इर्द-गिर्द ही घूमता रहता है।" उधर एएसपी गैंग की मस्ती ने जज गीता कपूर को टेरेंस लुईस, रेमो डिसूजा और अपनी जुगलबंदी याद दिला दी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.