• Hindi News
  • Entertainment
  • Tv
  • Super Dancer 4: Riteish Deshmukh And Genelia D'Souza Will Judge The Show, After Being Surrounded By Controversies Shilpa Shety Will Not Be Part Of The Shw For A Few More Days

सुपर डांसर- चैप्टर 4:विवादों से घिरने के बाद कुछ दिन और सुपर डांसर 4 के सेट से दूर रहेंगी शिल्पा शेट्टी, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा करेंगे शो जज

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले कुछ दिनों से लगातार पोर्नोग्राफी मामले में फंसे हुए हैं जिसका सीधा असर अब शिल्पा शेट्टी पर भी पड़ता दिख रहा है। 19 जुलाई को देर रात राज को क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद से ही शिल्पा शेट्टी भी डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 की शूटिंग में नहीं पहुंचीं हैं। अब एक्ट्रेस कुछ और दिनों तक शो का हिस्सा नहीं रहेंगी जिसके चलते पॉपुलर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा उनकी जगह लेंगे।

हाल ही में आई ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड कपल रितेश और जेनेलिया शो में बतौर गेस्ट जज बनकर नजर आएंगे। जो गीता कपूर और अनुराग बासु के साथ शो जज करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, कपल इस शो को बेहद पसंद करते हैं जिसके चलते वो एक बार में ही शो में आने के लिए राजी हो गए थे।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, रितेश और जेनेलिया हमेशा साथ रहते हैं। उनकी अब भी वैसी ही केमिस्ट्री है जैसी पहले थी। वो बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर वाले बहुत हैप्पी कपल हैं। दोनों का एपिसोड काफी रॉकिंग होने वाला है। कपल लगातार अपने सोशल मीडिया पर कुछ मजाकिया और क्यूट वीडियोज शेयर करते रहते हैं जिसे फैंस का खूब प्यार मिलता है। ऐसे में एक लंबे समय बाद दोनों को साथ देखना फैंस के लिए खास तोहफा होगा।

बता दें कि राज कुंद्रा का नाम अश्लील वीडियो प्रोड्यूस करने और उन्हें अपने ऐप पर डालने के लिए सामने आया था जिसके बाद उन्हें क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया था। कई दिनों से जारी जांच में राज के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर में रेड मारी थी जहां से उन्हें एक सर्वर और कुछ पोर्न वीडियोज मिली हैं। खबरों की मानें तो रेड के दौरान शिल्पा शेट्टी बुरी तरह टूट गई थीं और उनकी राज से बहस भी हो गई थी। क्राइम ब्रांच ने साफ किया है कि इस पूरे मामले में शिल्पा की कोई खास भूमिका नजर नहीं आई है ऐसे में उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जाएगा।

शिल्पा शेट्टी सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो की मुख्य जज हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में उनका शो से दूर रहना फैंस के लिए बुरी खबर है।