पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मलाइका अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दिलबर गर्ल नोरा फतेही ने उन्हें कुछ हफ्तों के लिए इंडियाज बेस्ट डांसर शो से रिप्लेस किया था। बतौर जज नोरा ने जब पहला एपिसोड शूट किया तो इसके टेलीकास्ट होने के बाद ही एक्ट्रेस और दूसरे जज टेरेंस सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल एक एक्ट के बाद स्टैंडिंग ओवेशन देते हुए टेरेंस का हाथ नोरा की कमर पर गलत तरह से लगा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। टेरेंस को इस एक्ट के लिए काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी जिसके बाद उन्होंने इस विवाद पर अपनी सफाई पेश की है।
हाल ही में वायरल वीडियो पर बात करते हुए टेरेंस लुईस ने बॉलीवुड लाइफ से कहा, 'जब मैंने पहली बार ये वीडियो देखा तो मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई। इस वीडियो में इस्तेमाल किया गया इफेक्ट साफ नजर आ रहा है। कोई भी समझदार व्यक्ति इसे देख सकता है। आज के समय में हर सेलिब्रिटी पर मीम बन रहे हैं। ये शरारती मीमर्स के काम हैं, और मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता'।
मुझे हमेशा से महिलाओं का प्यार मिला है
टेरेंस ने सफाई देते हुए आगे कहा, 'मैं उनके साथ दो हफ्ते इंटिमेट सीक्वेंस की शूटिंग करने के बाद ऐसा कुछ क्यों करूंगा। शुक्र है कि मुझे जिंदगी भर महिलाओं का खूब प्यार और अटेंशन मिला है जिससे मैं भ्रष्ट महसूस नहीं करता। मेरे मन में नोरा के लिए बहुत सम्मान है। इस तरह की चीजें किसी 17 साल के इंसान को गुदगुदी करेंगी मैं 45 साल का हूं'।
#NoraFatehi Ass slapped by #TerranceLewis
— Nandini Idnani (@idnani_nandini) September 26, 2020
What a nonsense never thought expected from him#SonyTv #BollywoodCleanup pic.twitter.com/iyECt1mI74
मेरे फॉलोवर्स ने किया सपोर्ट
टेरेंट ने बताया कि वीडियो वायरल होने के महज 4 से पांच घंटों में ही उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा था। उन्हें लगातार नफरत भरे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा था। इसपर टेरेंस कहते हैं, 'मैं हमेशा सोशल मीडिया का पॉजिटिव साइड देखता हूं। लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा काफी अपमानजनक थी। मेरे फैंस ने मेरे सपोर्ट में आकर लड़ाई शुरू कर दी। इसलिए मैंने जैन मास्टर का मैसेज शेयर किया।
View this post on InstagramA post shared by Terence Lewis (@terence_here) on Sep 26, 2020 at 10:55pm PDT
नोरा फतेही ने किया था टेरेंस का बचाव
वायरल वीडियो पर टेरेंस ने जैन मास्टर की कहानी सुनाते हुए बताया था कि उनकी इंटेंशन गलत नहीं थीं। इसपर नोरा ने उनका बचाव करते हुए लिखा, 'शुक्रिया टेरेंस। आजकल मीम के लिए सोशल मीडिया पर मॉर्फिंग और फोटोशॉप किया जा रहा है। मुझे खुशी है कि आपने खुद पर इसका असर नहीं पड़ने दिया'।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.