- 4 हजार सीनियर सिटीजन के बीच लगाई छलांग
- चुस्ती-स्फूर्ति देखकर युवा भी शरमा जाएं
जसदल. केवल 17 साल की उम्र से ही विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाले 81 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक बाबूभाई बेचरभाई सरधारा ने हाल ही में नासिक के मीनाताई स्टेडियम में 4 हजार सीनियर सिटीजन के बीच ऊंची कूद में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
इतिहास रचा बाबूभाई ने
कहा जाता है कि सफलता का उम्र के साथ कोई लेना-देना नहीं है, पर शरीर के साथ कसरत रूपी मेहनत की जाए, तो सफलता प्राप्त की जा सकती है। युवाओं को भी शरमा दे, ऐसी स्फूर्ति वाले 81 वर्षीय बाबू भाई ने इतिहास रच डाला। इस क्षेत्र में बाबू भाई ने कई इनाम, मेडल, खिताब, सर्टिफिकेट आदि प्राप्त किए हैं। उन्होंने अपनी प्रतिमा का प्रदर्शन केवल भारत ही नहीं, बल्कि थाईलैंड, मलेशिया, स्पेन और श्रीलंका में भी किया है। वे आज भी स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।