- मंदिर का सफेद फूलों से किया श्रृंगार
- ऐसा लगा मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया
Dainik Bhaskar
Nov 14, 2019, 12:42 PM ISTवेरावल. सोमनाथ महादेव के सान्निध्य में यहां कार्तिक पूर्णिमा के मेले का भव्य आयोजन किया गया। इसमें अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। इस मेले का ड्रोन नजारा अद्भुत था। इसे ड्रोन की नजरों से देखने के लिए विशेष रूप से इसकी झांकी को कैद किया गया। इसे देखकर ऐसा लगा, मानों स्वर्ग धरती पर उतर आया हो। इस अवसर पर मंदिर में सोमनाथ महादेव का श्रृ्ंगार सफेद फूलों से किया गया।