सूरत. लिंबायत पुलिस स्टेशन से केवल 300 मीटर दूर मारुति सर्कल के पास मार्कंडेय महादेव मंदिर के पास एक युवक की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई। दो लोगों ने युवक को लकड़ी से पीट-पीटकर मार डाला। आश्चर्य इस बात का है कि इस दौरान लोग वहां से आना-जाना करते रहे। पर किसी ने युवकों को रोका नहीं।
वीडियो वायरल
दिन-दहाड़े हुई इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। मृतक के बारे में यह जानकारी मिली है कि वह समय-समय पर पुलिस को अपराधियों की सूचना देता था। एक तरह से वह मुखबिरी का काम करता था। लोगों में इस बात की चर्चा है कि जब पुलिस के आदमी की इस तरह से दिन-दहाड़े हत्या हो सकती है, तो फिर आम आदमी की क्या बिसात है? पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है।
मृतक का नाम इमरान शा
लिंबायत के मकरूनगर में रहने वाले इमरान शा उर्फ इमरान गोल्डन रजाकशा (27) इस समय कोई काम नहीं करता था। वह कई बार पुलिस को महत्वपूर्ण सूचनाएं दे चुका था। शाम को जब वह मारुतिनगर सर्कल के पास से गुजर रहा था, तब मार्कंडेय मंदिर के पास बाबू बचकुंडा और विनोद मोरे ने उस पर लकड़ी से प्रहार किया। इमरान के सिर पर कई प्रहार से वह वहीं ढेर हो गया। हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.