राजकोट। शहर में जन्माष्टमी को लेकर रथयात्रा निकाली गई। जब यह यात्रा उपलाकांठा इलाके से गुजर रही थी, तब चुनारावाड चौक में कई असामाजिक तत्व इसमें शामिल हो गए। उन्होंने अपने वाहनों से करतब दिखाना शुरू कर दिया। युवतियों को लुभाने की यह कला उन्हें तब भारी पड़ी, जब वहां पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने युवाओं को अच्छा सबक सिखाया। युवतियों से छेड़छाड़ भी की…
रथयात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों ने कई युवतियों से छेड़छाड़ भी की। सूचना मिलते ही पीआई गुड्डू समेत स्टाफ के लोग घटनास्थल पहुंच गए। वहां उन्होंने मजनुंओं को सबक सिखाया। सरेअाम सिखाए गए इस सबक से असामाजिक तत्वों में हड़कम्प है। कुछ ही देर में सारे मजनूं वहां से रफूचक्कर हो गए।