- Latest News
- UP Board Result 2018 10th
- Unnao Case
- Kathua Case
- IPL Highlights
- IPL Point Table
- IPL 2018
- IPL Live Score
वडाेदरा में 5 करोड़ का फ्लैट, हर घर में स्वीमिंग पूल
6900 स्क्वेयर फीट एरिया के 5 बीएचके फ्लैट कराएंगे रिसोर्ट जैसा अहसास।
Dainikbhaskar.com | Last Modified - Apr 19, 2018, 12:02 AM IST
- +9और स्लाइड देखेंवडोदरा के सबसे महंगे फ्लैट और इंटीरियर।
वडोदरा। शहर के प्रापर्टी मार्केट में करोड़ों के बंग्लोज अब बड़ी डील नहीं कही जा सकती। परंतु यदि यह कहा जाए कि अब फ्लैट भी करोड़ों में मिलने लगे हैं, तो इसे आश्चर्य ही कहा जाएगा। टेनामेंट और बंग्लोज के अब फ्लैट में रहने का ट्रेंड बढ़ रहा है। ऐसे में शहर के एक बिल्डर ग्रुप ने कलाली में आलीशान प्रोजेक्ट तैयार किया है। वडोदरा में अब तक के सबसे महंगे फ्लैट रहने वाले को रिसोर्ट का अहसास कराएंगे। इसकी कीमत 4.51 से शुरू होकर सवा 5 करोड़ तक रखी गई है। केवल 22 फ्लैट ही बनेंगे…
गुजरात का यह पहला ऐसा रेसीडेंसियल प्रोजेक्ट है, जिसका एरिया करीब 2.75 लाख स्क्वेयर फीट है। पर निर्माण कार्य केवल 15 प्रतिशत एरिया में ही हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि यह रिसोर्ट जैसा अहसास देने वाले केवल 22 फ्लैट ही बनाए जाएंगे। 11 माले की बिल्डिंग और हर माले पर केवल दो ही फ्लैट। 6900 स्क्वेयर फीट एरिया के हर फ्लैट में अपना स्पलेश पूल होगा। इस प्रोजेक्ट के लैंडस्केप पर मेक्सिमम वर्क किया गया है। जहां ऐरामा गार्डन, मेन मेड लेक, गोल्ड पुटिंग ग्रीन जैसी ए ग्रेड की सुविधाएं हैं। इसके अलावा आर्टिफिशियल बीच भी क्रिएट किया गया है। बीच की तरह फिलिंग दिलाने के लिए अपना-अपना काॅटेज भी दिया गया है। इसमें रहने वाले आर्टिफिशियल लेक में बोटिंग भी कर सकते हैं। व्हाइट सेंड पर मानों गोवा के बीच का नजारा क्रिएट करने का यह प्रोजेक्ट अद्भुत होगा।
गुजरात में इसके पहले इस तरह का काम नहीं हुआ
आर्किटेक्ट डेक्सटर फर्नाडिस बताते हैं कि यह मेरे सबसे पसंदीदा प्रोजेक्ट में से एक है। गुजरात में इसके पहले इतनी बड़ी साइट पर काम नहीं हुआ। जहां कोई फ्लैट में रिसोर्ट जैसी फिलिंग मिलती हो। इसके अलावा कोई अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को तीन अवार्ड भी मिल गया हो, ऐसा पहली बार हुआ है। हमें इस प्रोजेक्ट के लिए रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट के लिए आर्टिस्ट इन कांक्रीट अवार्ड, एसीइएफ एशिया अवार्ड तथा यंग आर्किटेक्ट अवार्ड मिले है। अन्य एमिनीटीस की बात करें, तो यहां विशाल क्लब हाउस, इंडोर गेम्स फेसिलिटी, आेपन एम्फिथिएटर, जीम एरिया होंगे। जीम एरिया में मार्डन इक्विपमेंट तथा सेप्रेट स्टीम, सोनाबॉथ , मसाज की फेसिलिटी रहने वालों को हमेशा रिफ्रेश रखेगी।
5 करोड़ की यह प्रापर्टी जन्नत की झलक दिखाएगी
5 करोड़ की यह प्रापर्टी जन्नत की झलक दिखाएगी, इसका यही उद्देश्य है। यहां रहने वाले को मार्निंग रिसोर्ट में हो, ऐसा अहसास कराएगी। इसके लिए सभी फेसिलिटी यहां है। यहां 24 घंटे उपलब्ध रहने वाली हेल्प डेस्क बनेगी, जो यहां रहने वालों का पार्किंग, इमर्जेंसी समेत अन्य सुविधाएं देने की भरपूर कोशिश करेगी।
- +9और स्लाइड देखेंफ्लैट के अंदन का अद्भुत बेडरूम।
- +9और स्लाइड देखेंवडोदरा के सबसे फ्लैट, कीमत मात्र 5 करोड़ रुपए, हर घर में स्वीमिंग पूल।
- +9और स्लाइड देखेंजन्नत की झलक दिखलाने वाला फ्लेट।
- +9और स्लाइड देखें5 करोड़ के फ्लैट के टावर का ऊपर से व्यू।
- +9और स्लाइड देखेंफ्लैट का इंटीरियर।
- +9और स्लाइड देखेंफ्लैट के अंदर की भव्यता।
- +9और स्लाइड देखेंफ्लैट के अंदर स्पलेश पूल।
- +9और स्लाइड देखेंफ्लैट का विशाल हॉल।
- +9और स्लाइड देखेंफ्लैट के टॉवर की एंट्री।
दैनिक भास्कर पर Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए Vadodara news News in Hindi सबसे पहले दैनिक भास्कर पर | Hindi Samachar अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App, या फिर 2G नेटवर्क के लिए हमारा Dainik Bhaskar Lite App.
(News in Hindi from Dainik Bhaskar)
More From Vadodra
Recommended
Live Hindi News
भारत में मां ने फेंक दिया था कचरे में, अब अमेरिका में जी रही ऐसी LIFE 41 mins IPL 2018: पुणे में आज धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रहाणे की राजस्थान रॉयल्स से, कौन होगा किस पर भारी 41 mins 40 साल बाद उ. कोरियाई शासक की पत्नी फर्स्ट लेडी घोषित, ताकि ट्रम्प से मीटिंग के दौरान मेलैनिया के बराबर रहें री सोल 30 mins चेन्नई में पांच छात्राओं ने एक साथ की सुसाइड की कोशिश, सामने आई ये वजह 7 mins कॉमनवेल्थ समिट में बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों से मिले मोदी, पाक पीएम से नहीं की मुलाकात 48 mins टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों में विराट कोहली समेत 4 भारतीय, तानाशाह किम जोंग भी लिस्ट में शामिल 48 mins कैश संकट कम हुआ, 86% एटीएम काम कर रहे हैं: सरकार; एसबीआई ने कहा- कल तक समस्या खत्म 52 mins चीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा ब्रिज, 60 एफिल टॉवर बराबर लगा स्टील 34 mins महिलाओं की मदद करने पर ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर महिला को बेरहमी से पीटा 37 mins NIET में हुआ मिस इंडिया खादी 2018 फैशन शो 1 mins PHOTOS: दो देशों के बीच बसा है ये गांव , बिना पासपोर्ट पार करते हैं बॉर्डर 6 mins जन्मदिन पर फॉर्च्यून की टॉप-50 महान लीडर्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी, इंदिरा जयसिंह को भी मिली जगह 14 mins दूध बेचकर हर दिन कमाते थे 3 रुपए, आज हैं 255 करोड़ की कंपनी के मालिक 24 mins चौथी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 4.4% बढ़कर 6,904 करोड़ रु. हुआ, बोनस शेयर का एलान 44 mins IPL 2018 SRH vs KXIP Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद हारी, किंग्स इलेवन पंजाब ने 15 रन से हराया 45 mins दुनिया की छठी सबसे बड़ी जीडीपी बन गया भारत, IMF ने की नीतियों की तारीफ 51 mins ज्योतिष: कमल गट्टे के ये 7 उपाय दूर कर सकते हैं पैसों की कमी 28 mins शिवपुराण में भगवान शिव ने स्वयं बताए हैं मौत के ये 10 संकेत 31 mins किन्नर से ये 1 चीज लेकर आप भी दूर कर सकते हैं दुर्भाग्य और पैसों की तंगी 36 mins इन 5 लोगों को भूलकर भी न बुलाएं अपने घर, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है 38 mins फूलों का ये उपाय जगा सकता है आपका सोया भाग्य, बस करना होगा इतना सा काम 39 mins अनुष्का से नागार्जुन की बहू तक, जानें फिल्मों से कितना कमाती हैं ये 15 साउथ एक्ट्रेस 50 mins इन एक्टर्स ने जिन 15 फिल्मों के रोल कर दिए रिजेक्ट, उन्हीं से दूसरे बन गए सुपरस्टार 10 mins घर पर ही ऐसे बना सकते हैं 500 वाट का इन्वर्टर, 10 घंटे तक जलेगा LED बल्ब 13 mins फिल्म के सेट पर घायल हुए अक्षय कुमार, पसलियों में लगी गंभीर चोट! 29 mins 'भाग मिल्खा भाग' की एक्ट्रेस का खुलासा, इस एक्टर ने कई बार किया सेक्शुअल हैरेसमेंट Just Now अच्छे नतीजों से इन 5 स्टॉक्स पर बढ़ा एक्सपर्ट्स का भरोसा, 28% तक दे सकते हैं रिटर्न 47 mins शुक्रवार कारोबार के लिए टॉप इंट्रा-डे टिप्स, इन स्टॉक्स में कर सकते हैं ट्रेड 48 mins टाइम मैगजीन में मिली दीपिका और कोहली को जगह, 100 प्रभावशाली लोगों में 4 भारतीय 33 mins TCS को 6904 करोड़ का हुआ मुनाफा, 29 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का एलान 53 mins