दुनियाभर में ओमिक्रॉन के कारण कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही 27.72 लाख नए संक्रमित मिले हैं। कई देशों में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड उछाल देखा गया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कहां और कैसे कोरोना लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर के शोधकर्ताओं ने अपनी नई रिसर्च में इन सवालों के जवाब दिए हैं।
पहले जान लें, कैसे फैलता है कोरोना?
कोविड-19 का संक्रमण SARS-CoV-2 नामक कोरोना वायरस से फैलता है। वैज्ञानिकों के अनुसार हवा फ्लूइड (तरल) होती है। इसमें तरह-तरह के कण मौजूद होते हैं, जो समय के साथ वातावरण में फैलते जाते हैं। वायरस भी इस हवा के साथ फैलने में सक्षम होते हैं। यदि संक्रमित व्यक्ति सांस छोड़ता है और हम उसके करीब रहकर उसी हवा में सांस लेते हैं, तो वायरस हमारे शरीर में ट्रांसफर हो जाता है।
रिसर्चर्स का कहना है कि कोरोना वायरस के कण सबसे ज्यादा गहरी सांस लेने और छोड़ने पर या तेज बोलने पर ट्रांसफर होते हैं। इसलिए अच्छी फिटिंग के मेडिकल ग्रेड मास्क पहनना बेहद जरूरी है।
एनवायर्नमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी जर्नल में प्रकाशित इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने संक्रमण के हर फैक्टर को जांचा। इसमें वायरस के ट्रांसफर होने की क्षमता, लोगों का चिल्लाना/गाना, सांस लेना/छोड़ना, रूम छोटा/बड़ा होना, भीड़ होना/ न होना और मास्क पहनने जैसी चीजें शामिल थीं।
इन जगहों पर कोरोना फैलने का खतरा सबसे ज्यादा
रिसर्च में मिले डेटा के अनुसार, ये गलतियां आपके कोरोना से संक्रमित होने के खतरे को बढ़ाती हैं...
1. खराब एयर क्वालिटी और बिना वेंटीलेशन वाली जगहों पर ज्यादा लोग इकट्ठा होना। जैसे- जिम, क्लब और स्कूल क्लासरूम।
2. कम जगह और ज्यादा लोगों के बीच एक्सरसाइज करना, गाना और चिल्लाना।
3. मास्क न पहनने वालों के बीच।
4. ऐसी जगहों पर लंबे समय तक रहना।
कोरोना से बचना है तो क्या करना चाहिए?
वैज्ञानिकों की मानें तो इन तरीकों को फॉलो करके कोरोना से बचा जा सकता है..
1. कोशिश करें कि आप लोगों से बाहर, खुली हवा में मिलें। इसके अलावा, उनसे ऐसी जगह पर मिलें जो अच्छी तरह हवादार हो या जहां वेंटिलेशन अच्छा हो।
2. एक रूम में लोगों की संख्या कम से कम हो।
3. लंबे समय तक एक ही जगह न रहें। लोगों के साथ कम से कम समय बिताएं।
4. हैवी एक्सरसाइज, चिल्लाने और गाने से बचें।
5. अच्छी क्वालिटी के मेडिकल ग्रेड मास्क लगातार पहने। इनकी फिटिंग भी अच्छी होनी चाहिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.