पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका कोरोना पर अपनी वैक्सीन के पहले फेज की ट्रायल के रिजल्ट गुरुवार जारी कर सकती हैं। आईटीवी नेटवर्क के पॉलिटिकल एडिटर रॉबर्ट पेस्टन ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। पेस्टन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘मैंने सुना है कि जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है, शायद गुरुवार तक’।
दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वैक्सीन पर बड़ी खबर आ सकती है। इससे उम्मीद की जा रही है कि वैक्सीन के रिजल्ट अच्छे रहे हैं। ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को कोरोना के लिए सबसे कारगर माना जा रहा है। तीसरे फेज में इसका ह्यूमन ट्रायल चल रहा है।
Great News on Vaccines!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 15, 2020
जुलाई के आखित में रिजल्ट जारी करने की बात थी
रिसर्चर ने कहा था कि ट्रायल के पहले फेज के रिजल्ट जुलाई के आखिर तक जारी कर दिए जाएंगे। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के मुताबिक डेटा के पब्लिकेशन के लिए साइंटिफिक जर्नल के अप्रूवल का इंतजार किया जा रहा है।
कोरोना सर्वाइवर के मुकाबले ज्यादा एंटीबॉडी बनने का दावा
वैक्सीन तैयार करने वाली फार्मा कम्पनी एस्ट्राजेनेका ने न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में दावा किया है कि ट्रायल के दौरान जिन्हें वैक्सीन दी गई उनमें कोरोना सर्वाइवर के मुकाबले ज्यादा एंटीबॉडी बनीं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शस डिसीज के डायरेक्टर डॉ. एंथनी फॉसी का कहना है कि रिजल्ट अच्छे हैं, उम्मीद है कि वैक्सीन सफल रहेगा।
ट्रायल में बड़े साइड इफेक्ट नहीं दिखे
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के मुताबिक, ट्रायल के दौरान गंभीर साइड इफेक्ट नहीं देखे गए। सिर्फ थकान, सिरदर्द, ठंड लगना और शरीर में दर्द जैसी छोटी-छोटी दिक्कतें ही हुईं। जहां इंजेक्शन लगा वहां दर्द हुआ, लेकिन ऐसा सिर्फ ओवरडोज के मामलों में ही देखा गया।
पॉजिटिव- आज आसपास का वातावरण सुखद बना रहेगा। प्रियजनों के साथ मिल-बैठकर अपने अनुभव साझा करेंगे। कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा बनाने से बेहतर परिणाम हासिल होंगे। नेगेटिव- परंतु इस बात का भी ध...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.