ब्राजील में अमेजन के जंगल की कटाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। नेशनल स्पेस रिसर्च एजेंसी इनपे (INPE) के मुताबिक, इस साल के पहले छह महीनों में ही यहां न्यूयॉर्क शहर से पांच गुना बड़ा इलाका साफ हो गया है। यह पिछले साल इन्हीं महीनों में हुई कटाई की तुलना में 10.6% ज्यादा है।
3,988 वर्ग किमी. जंगल साफ हुआ
ब्राजील के सरकारी आंकड़ों की मानें तो 2022 में जनवरी से जून तक अमेजन जंगल का 3,988 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र तबाह हो गया है। 2015 से अब तक यह कटाई का उच्चतम स्तर है। बता दें कि INPE ने जंगल की कटाई से जुड़ी अपनी DETER-B डेटा सीरीज का संकलन 2015 के मध्य से शुरू किया था।
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल केवल जून माह में ही कटाई 5.5% बढ़ गई और 1,120 वर्ग किलोमीटर का इलाका नष्ट कर दिया गया। यह भी एक महीने में जंगल की कटाई का नया रिकॉर्ड है।
जंगल में आग लगने के मामलों में इजाफा
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन के जंगल की कटाई की वजह से यहां आग लगने के मामले भी असामान्य रूप से बढ़े हैं। इसके साथ ही आने वाले महीनों में यह स्थिति और भी खराब हो सकती है।
INPE की रिपोर्ट कहती है कि पिछले 15 सालों में जून के महीने में ब्राजील के अमेजन में सबसे ज्यादा वाइल्डफायर दर्ज हुई है। हालांकि, यह अगस्त और सितंबर महीनों में आग भड़कने के मामलों का एक छोटा सा अंश है।
आने वाले महीनों में खतरनाक होगी आग
आमतौर पर लकड़हारों के लकड़ी निकाल लेने के बाद जमीन हथियाने वाले और किसान उस इलाके में आग लगा देते हैं, ताकि वहां खेती की जा सके। ब्राजील के एक्सपर्ट्स इस चीज को लेकर राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो की आलोचना करते हैं। उनका कहना है कि बोल्सोनारो की कुछ नीतियों के कारण ही आज अमेजन की यह हालत है।
वुडवेल क्लाइमेट रिसर्च सेंटर और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में जंगल की आग और कटाई की शोधकर्ता मनोएला मचाडो का कहना है कि ज्यादा जंगल कटने के कारण ही अमेजन में ज्यादा आग भी लग रही है, जो आने वाले महीनों में और खतरनाक हो जाएगी।
अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन
अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन है। इसका ज्यादातर हिस्सा ब्राजील में है। यहां पर कार्बन भारी मात्रा में है, जिसका उत्सर्जन पेड़ों के कटने पर होता है। इससे वातावरण में कार्बन के स्तर में इजाफा होता है, जो गर्मी बढ़ाता है। साथ ही, क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) में योगदान देता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.