अगर सर्दी के मौसम में आपके पीरियड्स के दिन भी मुश्किल से गुजरते हैं, तो आप अकेली नहीं हैं। असहनीय दर्द से लेकर मूड स्विंग्स तक, इन दिनों में सब कुछ झेलना पड़ता है। महिलाएं इन बदलावों को नोटिस तो करती हैं, लेकिन इसकी वजह बहुत कम लोग ही जानते हैं।
सर्दियों में 'पीरियड पेन' का कारण है विटामिन D की कमी
दरअसल, इन परेशानियों के पीछे सबसे बड़ी वजह विटामिन D की कमी है। इस मौसम में दिन छोटे और रातें लंबी हो जाती हैं, ऐसे में हम सूरज की रोशनी में कम रहते हैं। यही विटामिन D का सबसे बड़ा सोर्स है।
Only My Health वेबसाइट से बातचीत में डॉ. भारती कालरा ने बताया, पीरियड्स में शरीर में प्रोस्टाग्लैंडिन नाम का हॉरमोन जैसा एक पदार्थ बनता है, जिसके कारण महिलाओं को बहुत दर्द होता है। विटामिन D इस पदार्थ के प्रोडक्शन को कम करने में मदद करता है, जिससे महिलाओं को दर्द में आराम मिलता है।
डॉ. कालरा के अनुसार, सर्दियों में महिलाओं को मूड स्विंग्स भी ज्यादा होते हैं। इस मौसम में ज्यादा समय घर के अंदर बिताने के कारण कोई शारीरिक गतिविधि नहीं हो पाती है। इसका सीधा असर हमारे मूड पर पड़ता है।
माहवारी की समस्याओं को कम करने के तरीके
(Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। इलाज/बचाव के उपाय अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें।)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.