पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बस कल से एक्सरसाइज शुरू करते हैं, यह जुमला हर किसी से कभी भी सुना जा सकता है। दरअसल, लोग मनपसंद चीजों को तो वक्त देते हैं, लेकिन वर्कआउट के मामले में अक्सर पीछे रहते हैं। अब सवाल यह है कि स्वस्थ रहने के लिए एक सप्ताह में कितनी देर तक और कौन सी एक्सरसाइज हम करें? वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने हाल ही में कुछ गाइडलाइन्स जारी की हैं, जानिए इनके बारे में...
18-64 की उम्र : हर हफ्ते 150 मिनट
मीडियम इंटेंसिटी वाली एक्टिविटीज या कम से कम 75 मिनट तक फुर्ती वाली एक्सरसाइज हर हफ्ते करें। आप चाहें तो दोनों तरह की एक्सरसाइज मिक्स कर सकते हैं। ब्रिस्क वॉक, वेट लिफ्टिंग, साइक्लिंग शामिल कर सकते हैं।
65 वर्ष या इससे अधिक : हफ्ते में तीन दिन
इस उम्र के हैं तो योग या डांस जरूर करें। 18-64 उम्र के वयस्कों को फिजिकल एक्टिविटीज को अपने रुटीन में शामिल करना चाहिए। साथ ही योग और डांस को अपने शेड्यूल में शामिल करें। इसे हफ्ते में तीन दिन करें। शरीर का संतुलन बना रहेगा। हड्डियां मजबूत रहेंगी।
डिलीवरी के बाद : हफ्ते में 150 मिनट
डिलीवरी के बाद एक्सरसाइज कर सकती हैं, लेकिन पहले अपने डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें। खुद को हाइड्रेट रखें, ऐसी फिजिकल एक्टिविटी करने से बचें जिसमें गिरने का रिस्क हो, पीठ के बल लेटकर जो हल्की एक्टिविटीज हो सकें, वही करें।
बच्चों और टीनएजर्स : रोज 60 मिनट का वर्कआउट जरूरी
5-17 वर्ष के बच्चों के लिए कम से कम 60 मिनट एक्सरसाइज रोजाना जरूरी बताई गई है। सप्ताह के तीन दिन मसल्स और हड्डियों को मजबूत बनाने वाली एक्टिविटीज को दें। इनमें दौड़ लगाना, कूदना जैसी एक्टिविटीज हो सकती हैं।
ये पढ़ें
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.