• Hindi News
  • Happylife
  • Research Claims Winners Live 5 Years More Than Those Who Are Nominated, Also Remain Healthy

ऑस्कर से लंबी उम्र का कनेक्शन:रिसर्च में दावा- नॉमिनेट होने वालों के मुकाबले विनर्स 5 साल ज्यादा जीते हैं, स्वस्थ भी रहते हैं

टोरंटोएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हॉलीवुड का प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर्स एक स्वस्थ और लंबी जिंदगी जीते हैं। यह हम नहीं, बल्कि कनाडा की टोरंटो यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स कह रहे हैं। उन्होंने एक हालिया रिसर्च में दावा किया है कि ऑस्कर विनर्स औसतन 81.3 साल तक जीते हैं, तो वहीं ऑस्कर की रेस में हारने वाले 76.4 साल ही जी पाते हैं।

वैज्ञानिकों ने 91 साल का डेटा खंगाला

इस रिसर्च में 1929 से 2020 तक के ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट होने वाले और नॉमिनेट न होने वाले 2,111 एक्टर्स को शामिल किया गया।
इस रिसर्च में 1929 से 2020 तक के ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट होने वाले और नॉमिनेट न होने वाले 2,111 एक्टर्स को शामिल किया गया।

इस पूरे एनालिसिस के लिए वैज्ञानिकों ने एक मॉडल तैयार किया। इसमें साल 1929 से 2020 तक के ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट होने वाले और नॉमिनेट न होने वाले 2,111 एक्टर्स को शामिल किया गया। इनमें से 1 जुलाई 2020 तक 1,122 एक्टर्स की मौत हो चुकी थी।

रिसर्चर्स के मुताबिक, ऑस्कर जीतने वाले जो एक्टर्स अभी जिंदा हैं, वे औसतन 81.3 की उम्र तक जिंदा रहेंगे। वहीं, उनके साथ नॉमिनेट न होने वाले को-स्टार्स की मौत औसतन 76.2 साल तक हो जाएगी। इसके अलावा, अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होकर भी न जीतने वाले औसतन 76.4 साल तक ही जी सकेंगे। इस रिसर्च को प्लोस वन जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

ऑस्कर विनर्स की लंबी जिंदगी का राज

72 साल की अमेरिकी एक्ट्रेस मैरिल स्ट्रीप अब तक 3 बार ऑस्कर जीत चुकी हैं और अब भी फिल्मों में काम कर रही हैं।
72 साल की अमेरिकी एक्ट्रेस मैरिल स्ट्रीप अब तक 3 बार ऑस्कर जीत चुकी हैं और अब भी फिल्मों में काम कर रही हैं।

वैज्ञानिकों की मानें तो ऑस्कर विनर्स की लंबी जिंदगी का राज बहुत ही स्पष्ट है। ये एक्टर्स सफलता और जीवन के बीच का पॉजिटिव कनेक्शन बताते हैं। मेहनत करके अवॉर्ड जीतने से इनके व्यवहारिक, मनोवैज्ञानिक और दूसरे हेल्थ फैक्टर्स पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इससे वो एक स्वस्थ और लंबा जीवन जीते हैं। रिसर्चर्स का कहना है कि आज कम उम्र में ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने से एक्टर्स की लाइफ एक्सपेक्टेन्सी बढ़ गई है।

उदाहरण के लिए, 1987 में आई आयरनवीड फिल्म में अमेरिकी एक्ट्रेसेज मेरिल स्ट्रीप और मार्गरेट व्हिटन थीं। जहां इस फिल्म के लिए स्ट्रीप को नॉमिनेशन मिला, वहीं व्हिटन ऑस्कर के लिए नॉमिनेट नहीं हुईं। 72 साल की स्ट्रीप आज भी फिल्मों में काम कर रही हैं, लेकिन 2016 में 67 साल की उम्र में व्हिटन की कैंसर से मौत हो गई थी। बता दें कि स्ट्रीप अब तक 3 बार ऑस्कर जीत चुकी हैं।

पहले भी हो चुकी ऐसी हे रिसर्च

ऑस्कर जीतने वाले एक्टर्स ज्यादा वक्त क्यों जीते हैं, इस पर सालों से बहस चल रही है।
ऑस्कर जीतने वाले एक्टर्स ज्यादा वक्त क्यों जीते हैं, इस पर सालों से बहस चल रही है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्कर जीतने वाले एक्टर्स ज्यादा वक्त क्यों जीते हैं, इस पर सालों से बहस चल रही है। इस विषय पर इससे पहले 2005 में रिसर्च की गई थी। तब भी वैज्ञानिकों ने नतीजों में पाया था कि अवॉर्ड हारने वालों की तुलना में ऑस्कर विनर्स 5 साल ज्यादा जीते हैं।