अलेवा | हसनपुर के आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को जल एवं स्वच्छता पर आधारित एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जल एवं स्वच्छता पर आधारित इस प्रतियोगिता मे 12 वीं कक्षा की छात्रा प्रिती ने प्रथम, 11 वीं कक्षा की छात्रा अन्नु ने द्वितीय व रजतप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्राचार्या ममता शर्मा ने कहा कि हमें खुले जल के नले पर टेप अवश्य लगानी चाहिए।