बुधवार रात 1 बजे शंभु बैरियर से टोल क्राॅस करके निकलता ओवरलोड ट्रक।
भास्कर न्यूज | अम्बाला
बुधवार रात 12 बजे से ई-वे बिल का ट्रायल शुरू होना था क्योंकि सामान को एक से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए ई-वे बिल लागू होना था। लेकिन हरियाणा-पंजाब सीमा के शंभु बॉर्डर पर हालात पहले जैसे ही नजर आए। यह बिल चार तरह का है जिसमें गुड्स, ट्रांसपोर्टर्स, वेरीफिकेशन फॉर्म व डिटेंशन फॉर्म शामिल हैं। यानी एक जीएसटी अधिकारी ने अगर 50 ट्रक को वेरिफाई किया है और उसमें से अगर 4 में अधिकारी को कुछ गड़बड़ लगता है तो वह उन व्हीकल और प्रोडक्ट को जब्त कर लेगा। अधिकारी जिन भी ट्रक या प्रोडक्ट को जब्त करता है, वह उसकी जानकारी ई-वे बिल-4 में भरेगा।
रात 1.00 बजे तक