अम्बाला| श्री गुरु रविदास मंदिर कंप्लैक्स सभा महेशनगर में श्री गुरु रविदास महाराज का 641वां जन्मोत्सव चौधरी सरदारा राम प्रधान की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर निर्मल दास भजनीक ढकौला साहा वाले द्वारा श्री गुरु रविदास महाराज के शबद कीर्तन व गुरु की वाणी द्वारा संगत को निहाल किया। कार्यक्रम का संचालन सभा महासचिव राम प्रसाद टांडा द्वारा किया गया। यह महोत्सव साधु सिंह संयोजक, सोम चंद केहरा उपाध्यक्ष, मामचंद कोषाध्यक्ष राजकुमार, रामेश्वर दास, राम सरूप, मामचंद नागर, आरके निम, बलजीत टांडा, वेद प्रकाश जौहर, हरजीत सिंह, जनक दास, जयभगवान सिंह, विजय रांगरे, एसके सिंह तथा अन्य समाज के सहयोग से मनाया गया।