फरीदाबाद| क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन वाहन चाेर गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराई गई 13 मोटरसाइकिलें व दो स्कूटी बरामद की हैं। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक उक्त वाहन चोर गिरोह से 15 वाहन चोरी की घटनाआें का खुलासा हुआ है। पकड़े गए वाहन चोरों की पहचान पलवल जिले के गांव सुनहरी का नंगला निवासी सुमित पुत्र ओमदत्त, पंकज पुत्र चंद्रपाल तथा अलीगढ़ यूपी के गांव जलालपुर निवासी संदीप पुत्र अजब सिंह के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच के निरीक्षक आनंद कुमार के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपी पकड़े गए। इनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थान से 15 दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।