फरीदाबाद|फर्स्ट स्पोर्ट्स लैंड कारपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सेक्टर-11 स्थित डीपीएस मैदान पर खेला गया। इसमें ड्रीम क्रेशर्स और ईगल क्लब के बीच मैच हुआ। इसमें ड्रीम क्रेशर्स ने ईगल क्लब को 10 विकेट से हरा दिया। ड्रीम क्रेशर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईगल क्लब की पूरी टीम 111 रन पर ऑल आउट हो गई। ड्रीम क्रेशर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए नरेश ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रीम क्रेशर्स की टीम की ओर से रोहित ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। रोहित ने 73 रन की पारी खेली। टीम ने यह मैच दस विकेट से जीत लिया। टीम की ओर बल्लेबाज राेहित को मैन अाॅफ दा मैच, मैन आॅफ दा सीरीज की ट्राफी दी गई।