मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को गणित व विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए मॉडलों में पवन चक्की, व्यर्थ जलप्रबंधन प्लांट, वर्षा जल प्रबंधन प्लांट, सौर ऊर्जा संचालित पकवान मशीन, बायो गैस प्लांट, क्रेन रूम हीटर,वायु प्रदूषण प्रबंधन आदि शामिल रहे। विद्यालय चेयरपर्सन कन्नुप्रिया खुराना,प्रबंधक बसंत लाल बत्रा ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्राचार्य लोकेश खुराना ने को बताया की अपनी कक्षाओं में इस प्रकार के मॉडल तैयार करने से ही बच्चों में शोधवृत्ति का विकास होता है। प्रदर्शनी विद्यालय अध्यापिकाओं सुमन बिश्नोई, हीना, प्रियंका सचदेवा, नवनीत कौर तथा गौरव वधवा के नेतृत्व में करवाई गई ।