जीरो से हीरो: खर्च चलाने के लिए कभी बसों में बेचते थे पेन, डॉक्टर बनने का सपना छोड़ छोटी सी दुकान में किया काम और खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गुरुग्राम। शाहरुख खान की मूवी जीरो रिलीज हो चुकी है, जिसमें मेरठ के एक बौने शख्स की कहानी दिखाई गई है। आइए हम आपको बताते हैं रियल लाइफ में जीरो से हीरो बने एक शख्स के बारे में, जिन्होंने शून्य से शुरूआत कर आज अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। इस कड़ी में दूसरी कहानी है गुरुग्राम के कुंवर सचदेव की....


छोटी सी दुकान से की शुरुआत

- इन्वर्टर बनाने वाली सु-कैम पावर सिस्टम लिमिटेड कंपनी एक छोटी-सी दुकान से शुरू हुई थी। - आज इसके इन्वर्टर, यूपीएस और सोलर सिस्टम के 70 से ज्यादा देशों में बिकते हैं।
- इस कंपनी को बनाने वाले कुंवर सचदेव हैं। इन्हें सोलर मैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है।
- कुंवर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सु-कैम शब्द का अर्थ कुछ नहीं है। यह नाम मैंने 31 साल पहले पेन के बिजनेस के लिए सुझाया था।

बचपन में भाई के साथ बेचा पेन

- कुंवर बचपन में अपने बड़े भाई के साथ साइकिल पर गली-मोहल्लों में पेन बेचते थे।
- स्टेटिस्टिक्स में ऑनर्स के बाद उन्होंने पूरा समय भाई का साथ पेन बेचने में दिया।
- कुछ समय बाद पेन बेचना बंद कर दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई की।

टीवी केबल का भी किया काम

- ग्रेजुएशन के बाद कुंवर ने केबल टीवी कंपनी में मार्केटिंग का भी काम किया।
- 2 साल बाद नौकरी से बचाए 10 हजार रुपए से 1988 में खुद का केबल बिजनेस शुरू किया, जिसका नाम सु-कैम रखा।
- 1991 में ग्लोबलाइजेशन के बाद टीवी केबल का बिजनेस काफी चला।

इस दुर्घटना ने बदली जिंदगी

- साल 2000 में कुंवर के इन्वर्टर से एक बच्चे को करंट लगने की घटना घटी।
- इससे कुंवर काफी दुखी हुए और अपनी प्लानिंग चेंज कर प्लास्टिक बॉडी वाले इन्वर्टर बनाने शुरू किए।

डॉक्टर बनना चाहते थे कुंवर सचदेव

- कुंवर सचदेव के पिता रेलवे में सेक्शन ऑफिसर थे और उस वक्त उनकी तनख्वाह ज्यादा नहीं थी। कुंवर तीन भाई हैं।
- सचदेव जब 5 वीं क्लास में थे तब उनके पिता ने उन्हें प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में डाल दिया।
- 12वीं के बाद कुंवर ने मेडिकल का एंट्रेस एग्जाम दिया, पर अच्छे नंबर नहीं आने के कारण मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं मिला।
- कुंवर बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे।

बुक्स पढ़ने और पियानो बजाने में है इंट्रेस्ट

- कुंवर को बुक्स पढ़ने, पियानो बजाने, स्वीमिंग, योग और मैराथन में इंट्रेस्ट है।
- सचदेव के बड़े बेटे कणव ने लंदन से पढ़ाई की है। वे सु-कैम में ही सेल्स, मार्केटिंग और सर्विसेस का काम देखते हैं। उन्हें फुटबॉल और क्रिकेट खेलना पसंद है।
- दूसरे बेटे शौर्य ने ILNB प्रोडक्शन्स नाम से फिल्म कंपनी खोली है।