हिसार | विपक्षी दल के नेता अभय चौटाला व सांसद दुष्यंत चौटाला के दिशा-निर्देश से गुरुवार को इंडियन नेशनल लोकदल हलका बरवाला के एससी सैल के प्रधान कृष्ण कुमार दहिया ने बरवाला हलके की कार्यकारिणी का गठन किया। नव गठित कार्यकारिणी में बृजलाल व जोगेंद्र को वरिष्ठ उपप्रधान, बलबीर सिंह, हनुमान, गुरुदेव, वजीर सिंह, विनोद, मुकंदर सिंह को उपप्रधान नियुक्त किया गया। वहीं फूल सिंह, सुरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, जयवीर, धर्मपाल, वीरभान, रामजीवन, हवा सिंह, राजबीर, राजमल, चुड़ीयाराम को वरिष्ठ महासचिव व रतन सिंह, जयसिंह, रामप्रसाद बागड़ी, रामनिवास, सत्यवान, योगेश, प्रदीप, महाबीर, जगदीश, प्रभु दयाल व सुभाष को संगठन सचिव बनाया गया। इसके अलावा संजय, कृष्ण कुमार, सुरेंद्र, राकेश, अमर सिंह व रामेशर को कोषाध्यक्ष व बिट्टू दलबीर, पवन, संजय, बल्ला व रोशन को प्रचार सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई।